BIHAR NEWS : भाई को राखी बाँधने जा रही बहन पर जंगली जानवर ने किया हमला, इलाज के दौरान हुई मौत

BIHAR NEWS : भाई को राखी बाँधने जा रही बहन पर जंगली जानवर ने किया हमला, इलाज के दौरान हुई मौत

NALANDA : नालंदा के एक गाँव में जंगली जानवर ने बोरिंग पर पानी पीने के लिए रुकी महिला पर हमला कर दिया। जिससे महिला की मौत हो गयी। इसके बाद आज रक्षाबंधन के बाद भाई की कलाई सुनी रह गयी। राखी बंधवाने की जगह भाई को बहन की अर्थी उठानी पड़ी। 

मामला नूरसराय थाना क्षेत्र के रामडीहा गांव का है। घटना के संबंध में मृतिका के भाई संतोष पासवान ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन बहन अपने ससुराल बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मपुर गांव निवासी बिजली पासवान की पत्नी 30 वर्षीय इंदु देवी मायके आ रही थी। 

इसी बीच रास्ते में रामडिहा गांव के पास ई रिक्शा से उतरकर पानी पीने लगी। तभी पीछे से जंगली जानवर ने महिला पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गई। जैसे ही इसकी सूचना आसपास के ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीणों ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया। 

जहां डॉक्टर ने इलाज के क्रम में महिला को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय नूरसराय थाना को दिया गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

नालंदा से राज की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News