सीतामढ़ी के श्री राधाकृष्णन कॉलेज के प्रोफेसर को कार्यालय में घुसकर बदमाश ने मारी गोली, हालत गंभीर

सीतामढ़ी के श्री राधाकृष्णन कॉलेज के प्रोफेसर को कार्यालय मे

SITAMADHI : जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सीतामढ़ी शहर स्थित श्री राधा कृष्ण गोएनका महाविद्यालय में अज्ञात अपराधियों द्वारा फिजिक्स डिपार्टमेंट हेड ऑफ डिपार्टमेंट रवि पाठक को गोली मारकर जख्मी कर दिया है। घटना उस वक्त हुई जब रवि पाठक अपने डिपार्टमेंटल कार्य का संपादन अपने कक्ष में कर रहे थे उस समय आए अज्ञात अपराधी ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। जिनका इलाज शहर के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। बताया जा रहा है कि गोली उनके चेहरे पर लगी है। 

जांच के लिए कॉलेज पहुंची पुलिस

मामले में जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम कॉलेज पहुंच गई और अपनी जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, कॉलेज में लगे सीसीटीवी की सहायता से गोली मारनेवाले अपराधी की पहचान की कोशिश की जा रही है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है प्रोफेसर को गोली क्यों मारी गई।