बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मंत्री बनने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे नरेन्द्र नारायण यादव, बोले योजनाओं में लाई जाएगी तेजी

मंत्री बनने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे नरेन्द्र नारायण यादव, बोले योजनाओं में लाई जाएगी तेजी

SAHARSA : बिहार के लघु सिंचाई मंत्री बनाए जाने के बाद नरेन्द्र नारायण यादव शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र आलमगंज पहुंचे. इस मौके पर उनका नागरिक अभिनन्दन किया गया. अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए नरेन्द्र नारायण यादव ने कहा की इलाके में कई जगहों पर बोल्डर डाले जायेंगे.

 कई पुल पुलियों का भी निर्माण किया जायेगा. उन्होंने कहा की उनके पास मात्र एक साल का ही समय बचा है. इसके मद्देनजर राज्य सरकार के कार्यक्रमों पर तेजी से काम किया जायेगा. राज्य सरकार की योजना है कि प्रत्येक पंचायत में एक इंटर स्कूल का निर्माण किया जायेगा. जो भी पंचायत इससे वंचित हैं, 

उनमें जल्द से जल्द स्कूल का निर्माण किया जायेगा. मंत्री ने कहा कि कई जगह पर पम्प लगाये जायेंगे, जिससे किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी. खारा की घटना पर दुःख जताते हुए नरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि इस घटना से अत्यंत दुखी हूँ.

 आठ वर्षीय बालक के हत्यारे को पाताल से भी खोज निकाला जायेगा. बताते चलें कि आपसी रंजिश में एक आठ वर्षीय बालक की पिछले दिनों निर्मम हत्या कर दी गई थी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नही है.

सहरसा से रवि शंकर शर्मा की रिपोर्ट 

Suggested News