मधुबनी के क्वारेंटीन सेंटर में शख्स को सांप ने डसा, मची अफर-तफरी

मधुबनी : बिहार के क्वारेंटीन सेंटर की बदहाल हालात की खबरे थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मधुबनी के एक क्वारेंटीन सेंटर में शख्स को सांप ने डस लिया है.

खबर के मुताबिक मधुबनी के बाबूबरही प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बलानसेर त्रिहुटा के क्वारेंटीन सेंटर में एक व्यक्ति को सांप ने डस लिया है. आनन-फानन में उसे  पीएचसी खुटौना में भर्ती करवाया गया है.

सांप के डसने के बाद क्वारेंटीन सेंटर में अफरा-तफरी मच गई. वहां रखे गए लोगों ने क्वारेंटीन सेंटर की बदलहाल हालात को लेकर कई शिकायतें भी की हैं.

आपको बता दें कि बिहार के क्वारेंटीन सेंटर की बदहहाल तस्वरें रोजना सामने आ रही हैं. कहीं गांजा का कश लगाया जा रहा है को कहीं डांस और ताड़ी की पार्टी चल रही है.