बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सोशल मीडिया में लांच हुआ ''बदलो बिहार गेम'', युवाओं को महागठबंधन के पक्ष में मोड़ने के लिए कांग्रेस की नई तकनीक

सोशल मीडिया में लांच हुआ ''बदलो बिहार गेम'', युवाओं को महागठबंधन के पक्ष में मोड़ने के लिए कांग्रेस की नई तकनीक

PATNA: बिहार चुनाव को दिलचस्प बनाते हुए कांग्रेस सोशल मीडिया ने ''बदलो बिहार गेम'' लांच किया है। इस गेम के जरिए कांग्रेस का मकसद नीतीश-भाजपा सरकार के घोटालों, कुशासन, भ्रष्टाचार, महिला अत्याचार पर जनता का ध्यान आकर्षित करना मुख्य उद्देश्य है। 

भाजपा जदयू की सरकार से जब युवा रोजगार मांग रहे थे तब उन पर लाठियां चटकाई गई।भाजपा-नीतीश के अहंकार का अंत करने के लिए खासकर युवाओं को चुनाव के वक्त उन बातों को याद दिलाने हेतु यह गेम लांच किया गया है, जिसके तहत किन-किन क्षेत्रों में सरकार का हाथ भ्रष्टाचार में संलिप्त है व भाजपा जदयू के शासनकाल में जिन तमाम कुव्यवस्थाओं को बिहार ने झेला है उसे याद दिलाने के मकसद से यह गेम तैयार किया गया है। 

इस गेम को और रोचक बनाने के लिए जो युवाओं को बेहद पसंद आ रहा है वह है गेम प्ले होते ही बैकग्राउंड म्यूजिक स्टार्ट हो जाता है, जिसमें कांग्रेस के द्वारा जारी 'बोले बिहार महागठबंधन सरकार' का थीम सॉन्ग बजने लगता है। यह गेम सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है जिसे युवा  खासा पसंद कर रहे हैं। यदि आप भी बिहार में चुनावी रंग में है और चुनावी खेल खेलाना चाहते हैं तो 

गेम खेलने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें👇

https://www.biharkibaat.org/badlo-sarkar/

Suggested News