बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अरेराज में अनंत चतुर्दशी पर सोमेश्वरनाथ महोत्सव का होगा आयोजन, प्रशासन ने सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम

अरेराज में अनंत चतुर्दशी पर सोमेश्वरनाथ महोत्सव का होगा आयोजन, प्रशासन ने सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम

MOTIHARI : बिहार के काशी कहे जाने वाले मोतिहारी जिला के अरेराज स्थित सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में अंनत चतुर्दशी के अवसर पर चार से पांच लाख डाक बम व कांवरियों के जलाभिषेक करने की उम्मीद है। कांवरियों की सुविधा व सुरक्षा को लेकर मंदिर प्रबंधन व प्रशासन कमर कस तैयारी में जुटा है। वही कांवरियों के मनोरंजन को लेकर बिहार सरकार पर्यटन विभाग द्वारा 7 व 8 सितंबर को सोमेश्वरनाथ महोत्सव का आयोजन किया गया है। पड़ोसी देश नेपाल, सीतामढ़ी, शिवहर सहित जिले के भिन्न भिन्न प्रखंडो से अनंत चतुर्दशी के असवर पर लाखों डाक बम व कावरिया बागमती नदी से जलभरी कर 120 किलोमीटर की दूरी तय कर मनोकामनपुरक बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव को जलाभिषेक कर मंगलकामना करते है। कांवरियों की सुविधा को लेकर जिला व अनुमंडल प्रशासन व मंदिर महंत सह महामंडलेश्वर रविशंकर गिरी द्वारा उत्तम प्रकाश, शुद्ध पेयजल, स्वास्थ्य, साफ सफाई, ड्रॉप व फिक्स गेट, नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था किया गया है। वही 6 से 9 सितंबर तक चलने वाले मेला को लेकर 400 से अधिक सुरक्षा बल, पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी को लगाया गया है।


चप्पे चप्पे रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

अरेराज स्थित प्रसिद्ध सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में अंनत चतुर्दशी मेला में जलाभिषेक के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए चप्पे चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था तैनात रहेगी। आगामी 6 से 9 सितंबर तक चलने वाली मेला को लेकर मंदिर प्रबंधन,अनुमंडल प्रशासन व पुलिस विभाग कमर कस तैयारी में जुट गयी है। अनंत चतुर्दशी मेला में पड़ोसी देश नेपाल सहित ,सीतामढ़ी, शिवहर सहित जिला के भिन्न भिन्न प्रखंडो से लाखों की संख्या में कावरिया व डाक बम बागमती नदी सहित जगहों पर जलभरी कर सोमेश्वरनाथ महादेव को जलाभिषेक करते है। अनंत चतुर्दशी मेला में सुरक्षा को लेकर ओपी थाना अध्यक्ष ने जिला मुख्यालय से 150 सशस्त्र बल, 50 महिला बल, 100 पुलिस पदाधिकारी की मांग किया गया है। वही मंदिर परिसर से लेकर शहर में चिन्हित एक दर्जन स्थानों पर सीसीटीवी से लैस नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। मंदिर के प्रवेश द्वार पर मेटल डिडेक्टर गेट के साथ साथ वाच टावर भी लगाया गया है। वही सादे लिबास में भी पुलिस पदाधिकारी असामाजिक तत्वो पर नजर रखेगी। वही रविवार को एसडीओ संजीव कुमार, डीएसपी रंजन कुमार, बीडीओ अमित कुमार पण्डेय,सीओ पवन कुमार झा,ओपी थाना अध्यक्ष कंचन भास्कर द्वारा मेला क्षेत्र व महोत्सव स्थल का निरीक्षण किया गया। 

सोमेश्वरनाथ महोत्सव का प्रभात फेरी  से होगा शुरुआत

अनंत चुतर्दशी मेला के अवसर पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित सोमेश्वरनाथ महोत्सव का आयोजन 7 व 8 सितंबर को किया जाएगा। डीएम शीर्षत कपिल अशोक द्वारा महोत्सव की सफलता को लेकर गठित टीम द्वारा बैठक किया गया। कार्यक्रम स्थल सोमेश्वरनाथ उच्च विद्यालय निर्धारित किया गया है। एसडीओ संजीव कुमार ने बताया कि मंगलवार को लोगो को उत्साहवर्धन के लिए सुबह 7 बजे से प्रभात फेरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रभात फेरी सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर से शुरुआत किया जाएगा, जी शहर के सभी मार्गो से होते हुए मंदिर में समाप्त किया जाएगा। 7 सितंबर को एक बजे से तीन बजे तक कवि सम्मेलन किया जाएगा। वही 3 बजे से 5 बजे तक स्थानीय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। साढ़े 5 बजे सोमेश्वरनाथ महोत्सव का उद्घटन किया जाएगा। वही पर्यटन विभाग के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वही कार्यक्रम स्थल को मोटरेबल करने की जिम्मेवारी नगर पंचायत को दिया गया है। 

7 व 8 सितंबर को मनाया जाएगा सोमेश्वरनाथ महोत्सव

अरेराज प्रसिद्ध सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में अनन्त चतुर्दशी पर लगने वाले मेला के उपलक्ष्य में 7 वे 8 सितंबर को सोमेश्वरनाथ महोत्सव मनाया जाएगा। यह महोत्सव पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा। सोमेश्वरनाथ महोत्सव की सफलता को लेकर डीएम शीर्षत कपिल अशोक द्वारा आठ सदस्यीय कमिटी के गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष वरीय उप समाहर्ता आपदा अनिल कुमार ,एसडीओ संजीव कुमार व पीजीआरओ लखिन्द्र पासवान नोडल पदाधिकारी होंगे। वही डीएसओ पी के झा ,संजय कुमार कला संस्कृति विभाग,मेधा कश्यप डीआरडीए ,वरीय कोषागार व सहायक कोषागार पदाधिकारी व मंदिर महंत रविशंकर गिरी सदस्य होंगे। सोमेश्वरनाथ महोत्सव की सफलता को लेकर एसडीओ की अध्यक्षता में शनिवर को समिति सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कई आवश्यक निर्णय लिया गया। 

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट 

Suggested News