कैमूर में अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से दामाद की हुई मौत, सास गंभीर रूप से हुई जख्मी

KAIMUR : कैमूर में तेज रफ्तार का कहर सामने आया है। ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर से दामाद की मौत हो गयी। जबकि सास को गंभीर हालत में बनारस रेफर किया गया है। मृतक भभुआ थाना क्षेत्र के मारिचांव गांव निवासी दल सिंगार राम का 35 वर्षीय पुत्र सोमारू राम बताया जाता है। वहीँ घायल सास मोहनिया थाना क्षेत्र के सुकुल पिपरा गांव निवासी स्वर्गीय राम जन्म राम की 55 वर्षीय पत्नी बुद्धा कुँवर बताई जाती है।

घटना की सूचना पर पहुँचे मरिचांव के पूर्व बीडीसी अजय सिंह ने बताया कि मृतक अपने सास बुद्धा कुंवर एवं सरहज लीलावती देवी को बाइक से लेकर भभुआ दवा कराने के लिए आ रहा था। तभी भभुआ के अखलासपुर पटिया के पास तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने जोरदार टक्कर मार दिया और फरार हो गया।

Nsmch

इस टक्कर में जहाँ दामाद की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं सास को गंभीर हालत में भभुआ सदर अस्पताल लाया गया। जहाँ से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया।

सूचना पर अस्पताल पहुँचे परिजनों में चीख पुकार मच गया है। जबकि घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुँची भभुआ थाना की पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। जहाँ परिजनों और पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा के तहत सरकारी मुआवजा देने का मांग किया है।

कैमूर से देवब्रत की रिपोर्ट