बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नक्सल अभियान का जायजा लेने औरंगाबाद पहुंचे CRPF के विशेष महानिदेशक, जवानों का बढ़ाया हौंसला

 नक्सल अभियान का जायजा लेने औरंगाबाद पहुंचे CRPF के विशेष महानिदेशक, जवानों का बढ़ाया हौंसला

AURANGABAD :  केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के विशेष महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने गुरुवार को औरंगाबाद जिले में चल रहे नक्सल अभियान का जायजा लिया। इस दौरान सीआरपीएफ के बिहार सेक्टर के महानिरीक्षक अमित कुमार, मगध प्रक्षेत्र गया के पुलिस महानिरीक्षक विनय कुमार, सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक संजय कुमार, औरंगाबाद के डीएम सौरभ जोरवाल, ,एसपी कांतेश कुमार मिश्रा, सीआरपीएफ के कमांडेंट जियाउल सिंह, कोबरा बटालियन के कमांडेंट कैलाश कुमार एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

दौरे के दौरान विशेष महानिदेशक ने मदनपुर थाना के अंबावार तरी में नवनिर्मित कैंप का भी भ्रमण किया। गया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल औरंगाबाद के डीएम से एससीए योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होने इतनी अल्प अवधि में कैंप के निर्माण के लिए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की सराहना की। साथ ही जवानों की भी हौसला अफजाई की। 

पुलिस अधीक्षक ने उन्हे बताया कि नक्सलियों के विरुद्ध जिला पुलिस एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।


Suggested News