बेतिया में रफ्तार का कहर, सड़क दुर्घटना में बाइक सवार फोटोग्राफर की मौत

बेतिया- सड़क दुर्घटना में बाइक सवार फोटोग्राफर की मौत हो गई है. पुलिस जाँच में जुटी हुई है. प•चम्पारण के बेतिया मोतिहारी मुख्य मार्ग नानोसती चौक के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी, जिसमें बाइक चालक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया ।.
सुचना पर पहुंची मझौलिया पुलिस ने घायल युवक को मझौलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहाँ प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सक ने बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया. जीएमसीएच, बेतिया आते ही चिकित्सकों ने उसे देख मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रशासन के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया और शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
बताया जाता है कि युवक वीडियोग्राफी का काम करता था. शादी समारोह से वीडियोग्राफी कर घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान नानोसती के समीप यह घटना घट गई. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत पसराईन निवासी शंभू साह के 19 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार उर्फ उमेश कुमार के रूप में हुई है.
बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट