'मगध इंटरनेशनल स्कूल, टिकारी' में 'राष्ट्रीय खेल दिवस' पर कई प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन, बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

GAYA : स्थानीय 'मगध इंटरनेशनल स्कूल, टिकारी' में 'राष्ट्रीय खेल दिवस' के अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर दूसरी कक्षा से नवमी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने 50 मीटर स्प्रिंट, लंबी कूद, चम्मच दौड़, मेंढक दौड़ जैसी प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने जमकर प्रतिस्पर्धा की।
सभी श्रेणियों के तीन शीर्ष विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए विद्यालय के निदेशक सुधीर कुमार ने कहा कि आज खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएँ हैं। स्वास्थ्य लक्ष्यों की सिद्धि के लिए खेल बेहतरीन प्लेटफार्म भी है।
उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके अच्छे खेल-प्रदर्शन और अच्छी खेल-भावना की प्रशंसा की। साथ ही कहा कि इस क्षेत्र में आप अपना भविष्य भी बना सकते हैं। अपना नाम रोशन कर सकते हैं और इसके साथ ही अपने अभिभावकों एवं शिक्षकों का मान भी बढ़ा सकते हैं।