बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा में एसएसबी जवानों ने किया पौधारोपण, लोगों को पर्यावरण के लिए किया जागरूक

नवादा में एसएसबी जवानों ने किया पौधारोपण, लोगों को पर्यावरण के लिए किया जागरूक

NAWADA : नवादा जिले के नक्सल प्रभावित इलाका गोविन्दपुर प्रखंड के कृष्णानगर प्राथमिक विद्यालय परिसर में फतेहपुर कैम्प की 29 वी वाहिनी एक समवाय फतेहपुर के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर एसएसबी कमांडेट राजेश कुमार सिंह व एक समवाय के कम्पनी कमांडर जयंत बोरा के निर्देश पर जवानों ने पौधारोपण किया. 

वहीं जवानों ने लोगों से अपील किया है कि सभी लोग रोज एक पौधा को जरूर लगाएं. क्योंकि जल जीवन हरियाली के तहत ही हमारी जीवन की शुरुआत होती है. 

इस मौके पर जवानों ने शीशम, पीपल,अशोक,काजू के पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक करने का संकल्प लिया. एसएसबी कमांडेंट ने कहा कि पेड़ के बिना जीवन जीना मुश्किल है,

 इस लिए ‌सभी को‌ एक पेड़ लगाना जरूरी है. ताकि पर्यावरण की रक्षा हो और सभी लोगों को शुद्ध हवा मिल सके. इस कार्यक्रम में एसएसबी के कई जवान शामिल हुए. 

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट 

Suggested News