बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

STET अभ्यर्थियों को बड़ी राहत, अधिकतम उम्र सीमा में 10 साल की मिलेगी छूट

STET अभ्यर्थियों को  बड़ी राहत, अधिकतम उम्र सीमा में 10 साल की मिलेगी छूट

पटना:  एसटीईटी में बीएड या प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के राहत की खबर है. एसटीईटी में बीएड या प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में 10 साल की छूट मिलेगी. राज्य सरकार ने रियायत देने का निर्णय लिया है. 

इस निर्णय के बाद अब सामान्य वर्ग के अधिकतम 47 वर्ष तक के अभ्यर्थी एसटीईटी में शामिल हो सकते हैं. इसी प्रकार पिछड़ा वर्ग और महिलाएं 50 साल और एससी-एसटी के अभ्यर्थी 52 साल की उम्रसीमा तक आवेदन कर सकेंगे. सरकार के निर्णय के बाद बीएसईबी एक बार फिर एसटीईटी में शामिल होने के लिए आवेदन की नई तिथि जारी करेगा.

इसके पहले अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में छूट देने के निर्णय के खिलाफ सरकार ने हाईकोर्ट में विधि विभाग के माध्यम से सरकार ने एलपीए दायर की थी. शिक्षा विभाग के अधिकारी बताते हैं कि एलपीए वापस ले लिया जाएगा. हाईकोर्ट के सिंगल बेंच ने फैसला दिया था कि 2011 के बाद एसटीईटी आयोजित नहीं की गई है, इसलिए अभ्यर्थियों को कम से कम 8 साल उम्रसीमा में छूट मिलनी चाहिए.

Suggested News