छपरा के भगवान बाज़ार थाना क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच पथराव, आधा दर्जन लोग घायल

छपरा के भगवान बाज़ार थाना क्षेत्र के नई बाज़ार इलाक़े में विसर्जन को लेकर दो पक्षों में मारपीट की सूचना है. पथराव में आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे है , घटना के बाद इलाक़े में एसपी के नेतृत्व में पुलिस कैम्प कर रही है , बताया जाता है . माँ दुर्गा का जुलूस निकल रहा था जिसके बाद एक पक्ष द्वारा पत्थरबाज़ी किया गया.
पुलिस ने बताया कि जिले के भगवानबाजार में स्थिति को तुरंत नियंत्रित कर लिया गया. छपरा पुलिस अधीक्षक ने मोर्चा संभाल लिया है. इलाका छावनी में तब्दिल हो गया है. शांति व्यवस्था कायम करने में एसपी खुदलगे हुए है.