आफत की बारिश ने ले ली नौनिहालों की जान, वज्रपात की चपेट में आने दो किशोर की मौत, दो घायल

आफत की बारिश ने ले ली नौनिहालों की जान, वज्रपात की चपेट में आने दो किशोर की मौत, दो घायल

दरभंगा.  तेज बारिश और वज्रपात दौरान दरभंगा के थाना क्षेत्र कहुआ जगदीशपुर गांव मे मंगलवार की सुबह दो किशोर की मौत हो गई. दोनों वज्रपात की चपेट में आए थे. वहीं उनके दो अन्य साथी किशोर बुरी तरह जख्मी हो गए। मृतक की पहचान गांव के ही अशोक सहनी के 14 वर्षीय इकलौता पुत्र आनंद सहनी एंव उसी मोहल्ले के लड्डू राम के 13 वर्षीय पुत्र नितीश कुमार राम के रूप में हुई हैं। वहीं घायल लालटुन राम के 15 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार, स्व सूरज राम के 15 वर्षीय पुत्र संतोष राम है।

जानकारी के अनुसार सभी किशोर सुबह करीब 8 बजे घर से एक साथ निकलकर गांव के समीप मुशहरी गाछी गए थे. इस दौरान तेज बारिश के साथ वज्रपात हो गयी जिसकी चपेट में चारो किशोर आ गये। इसमें आनंद सहनी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। वही तीन किशोर बुरी तरह जख्मी हो गये घटना की सूचना मिलने पर पुलिस कहुआ गांव पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। 

लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया हैं। घटना के बाद पीड़ितों के परिजनों में कोहराम मच गया. 


Find Us on Facebook

Trending News