बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CM नीतीश का अजीब तरह का 'अभिवादन' ! हाथ जोड़कर कमर तक झुके..जोड़े हुए हाथ को बाएं-दाएं घुमाते रहे, इन 10 तस्वीरों से 'मुख्यमंत्री' को समझिए

CM नीतीश का अजीब तरह का 'अभिवादन' ! हाथ जोड़कर कमर तक झुके..जोड़े हुए हाथ को बाएं-दाएं घुमाते रहे, इन 10 तस्वीरों से 'मुख्यमंत्री' को समझिए

PATNA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में तरह-तरह के कय़ास लगाए जा रहे हैं. विधानमंडल में सेक्स ज्ञान और पूर्व सीएम माझी को तू-तड़ाक करने के बाद नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति को लेकर विपक्षी नेता तरह-तरह की बातें कर रहे. विवादों में घिरे मुख्यमंत्री किसी दूसरे विवाद में न फंस जाएं, इसे लेकर उनके सिपहसलारों ने नई सलाह दी है. सलाह यह कि वे चुप रहें. न मीडिया से बात करें और न किसी मंच से लोगों को संबोधित करें. नीतीश कुमार पर उनके मंत्री लगातार निगाहें रख रहे हैं. आज वो तस्वीर एक बार फिर से दिखी. हालांकि नीतीश कुमार चुप रहे, लेकिन जिस तरह का बॉडी लैंग्वेज दिखा रहे थे, वो भी समझने के लिए पर्याप्त था.

कमर तक झुके और हाथ जोड़े बाएं-दाएं घुमा रहे थे नीतीश कुमार 

विधानसभा में सेक्स वाले बयान पर विवाद के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मीडिया से दूर रखा जा रहा है. अपने कार्यक्रम में पत्रकारों की एंट्री बैन कर दिया गया है. सार्वजनिक कार्यक्रम में अगर मुख्यमंत्री जा रहे तो उनके तीन मंत्री विशेष तौर पर ध्य़ान दे रहे. पहले नंबर पर विजय चौधरी फिर संजय झा और अशोक चौधरी. इन तीनों पर नीतीश कुमार पर पल-पल नजर रखने की जिम्मेदारी है. मंगलवार को भी ऐसा ही दिखा जब प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु की जयंती पर सीएम नीतीश बेली रोड स्थित नेहरु पार्क में श्रद्धा सुमन अर्पित करने गए. जयंती समारोह के बाद जब मुख्यमंत्री वहां से बाहर निकले तो मीडिया के लोग उनके पहले से इंतजार कर रहे थे. कार्यक्रम खत्म करने के बाद सीएम नीतीश वहां से निकले. बाहर निकलते ही मीडियाकर्मियों की आवाज उनके कानों तक गई. फिर क्या था...वे घूमकर हाथ जोड़कर कमर तक झुक गए. वे मीडिया की तरफ न बढ़ जाएं इसको लेकर सूचना जनसंपर्क मंत्री संजय झा आगे ही खड़े हो गए. वे मीडिया की तरफ जाने से रोकने लगे. इसके बाद की तस्वीर तो और भी आश्चर्यजनक थी. वे संजय झा को हटाते हुए मीडिया की तरफ हाथ जोड़कर झुक गए. कमर से नीचे तक झुके, हाथ जोड़कर बाएं-दाएं घुमाते हुए मीडियावालों का अभिवादन किया और वहां से आगे अपनी गाड़ी की ओर निकल गए. इस दौरान सुरक्षा कर्मी और मंत्री संजय झा पूरी तरह से चौकस दिखे. दरअसल, मंगलवार सुबह पत्रकारों ने उनसे सवाल किया था- 'नाराज हैं क्या मुख्यमंत्री जी।' इसके जवाब में नीतीश कुमार ने कमर तक झुका और हाथ जोड़कर गोल घुमाया. 

Suggested News