बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सहकारिता विभाग का कठोर फरमान, कहा- 15 सितंबर तक राज्य खाद्य निगम के गोदाम में जमा करवा दें अपने कोटा का चावल नहीं तो...

सहकारिता विभाग का कठोर फरमान, कहा- 15 सितंबर तक राज्य खाद्य निगम के गोदाम में जमा करवा दें अपने कोटा का चावल नहीं तो...

कटिहार- सहकारिता विभाग ने कठोर फरमान जारी करते हुए  सभी पैक्सों को  अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि 15 सितंबर तक राज्य खाद्य निगम के गोदाम में अपने कोटा का चावलजमा करा दें  नहीं तो सहकारिता अधिनियम के तहत पैक्स चुनाव लड़ने पर रोक लगाने के साथ-साथ मामला दर्ज कर किया जाएगा. 

बता दें  पिछले वित्तीय वर्ष में भी कटिहार के पैक्सो  से लगभग 5 करोड़ का नुकसान हुआ था और इस मामले में कुल 17 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था, इस वित्तीय वर्ष (23-24)मे जिला सहकारिता विभाग इससे सीख लेते हुये अभी से ही दबाव बनाकर रखा है और इसको लेकर 31 अगस्त तक अपने कोटे के चावल जमा नहीं करने के मामले को लेकर सात पैक्सो पर मामला दर्ज करवाने की बात चल रही  है.

जिला सहकारिता पदाधिकारी ने पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि कटिहार में कुल 238 पैक्स और 13 व्यापार मंडल है जिसमें से 179 पैक्स और आठ व्यापार मंडल सरकारी राशि से धान खरीद कर जियो टैगिंग मिल के माध्यम से चावल बनाकर राज्य खाद्य निगम तक पहुंचने का काम कटिहार में इस वित्तीय वर्ष में कर रहे हैं,.

31 अगस्त तक अपने काम को सही ढंग से नहीं कर पाने के कारण सात पैक्सो पर मामला दर्ज करवाने की बात चल रहा  है जबकि 15 सितम्बर तक मानक पूरा नहीं होने पर अन्य पैक्सो पर भी कार्रवाई किया जाएगा.

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह

Editor's Picks