बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पाटलीपुत्र विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को हटाने की मांग को लेकर आक्रोशित हुए छात्र, हटाने की मांग को लेकर किया हंगामा

पाटलीपुत्र विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को हटाने की मांग को लेकर आक्रोशित हुए छात्र, हटाने की मांग को लेकर किया हंगामा

PATNA : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के छात्रों ने तोड़फोड़ हंगामा किया हैष उनकी मांग है कि हमारी सेमेस्टर जल्द से जल्द पूरी हो। छात्रों का आरोप है कि समय पर एग्जाम नहीं हो पाता है। सही से पढ़ाई नहीं होती है और पैसे की धांधली की जाती है और उनकी मांग है कि कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए नजर आए और जो पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी हैं उनके जो वाइस चांसलर हैं उनकी स्थिति की मांग कर रहे हैं

सोमवार को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के अंदर छात्रों ने तोड़फोड़ भी की। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज में अच्छे से पढ़ाई नहीं करवाई जाती है। कभी स्कूटनी तो कभी फॉर्म भरने के नाम पर पैसे की उगाही की जाती है। छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा करोड़ों रुपए का गबन किया गया है। छात्र सेशन लेट होने से भी नाराज है। छात्रों की मांग है कि इन सब खामियों को दूर किया जाए और यूनिवर्सिटी में पढ़ाई का माहौल बनाया जाए। छात्रों ने एग्जाम कंट्रोलर के इस्तीफे की भी मांग की है।

परीक्षा नियंत्रक पर उतारा गुस्सा

छात्रों ने मांग की कि एक्जाम कंट्रोलर को तत्काल प्रभाव से बर्खाश्त  किया जाए। यहां हर साल स्क्रूटनी के नाम पर वसूली की जाती है। 2019 से अब तक विवि में कंट्रोलर द्वारा जो भी वित्तीय घोटाले किए गए। उसकी जांच होनी चाहिए। आज यहां के कुलपति और परीक्षा नियंत्रक के कारण छात्रों का भविष्य अंधकार में जा रहा  है। रजि. और परीक्षा के नाम पर वसूली की गई।  यहां करोड़ों रुपए का घोटाला कर दिया गया। जिसका कोई भी हिसाब नही है। विवि से जुड़े सभी कॉलेज से परीक्षा में नंबर बढ़ाने के नाम पर वसूली की जाती है।

आंदोलन की दी चेतावनी

हंगामा कर रहे छात्रों ने कहा कि अगर परीक्षा नियंत्रक को  बर्खाश्त नहीं किया जाता है, यह आंदोलन व्यापक रूप लेगा। जरुरत पड़ी तो कुलपति के साथ कुलाधिपति का भी घेराव किया जाएगा। लेकिन इस एक्जाम कंट्रोलर को विवि से हटाए बिना यह आंदोलन खत्म नहीं होगा।


Suggested News