बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर में लॉ कॉलेज के छात्रों ने किया रक्तदान, कहा रक्त दान करने से लोगों की बचती है जिंदगी

मुजफ्फरपुर में लॉ कॉलेज के छात्रों ने किया रक्तदान, कहा रक्त दान करने से लोगों की बचती है जिंदगी

MUZAFFARPUR : आज के समय में जहां लोग रक्तदान के प्रति पूर्णतया जागरूक नहीं है। वही जिले के एसकेजे लॉ कॉलेज में स्वर्गीय हेमंत शाही के शहादत दिवस पर भारी संख्या में छात्र- छात्राओं ने रक्तदान शिविर में भाग लेकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। इस मौके पर रक्तदान करने वाले छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह दिख रहा था।

मौके पर पहुंचे मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने पहले हेमंत शाही के फोटो पर माल्यार्पण किया और माल्यार्पण के पश्चात रक्तदान शिविर में जाकर जायजा भी लिया। साथ ही साथ उन्होंने वहाँ पढ़ रहे विद्यार्थियों से अपील किया कि सभी लोग साल में कम से कम 2 बार रक्तदान अवश्य करें। ताकि आपके रक्त से किसी की जिंदगी बचाई जा सके।

News4Nation से बातचीत करते हुए एसकेजे लॉ कॉलेज की सचिव उज्वला शाही ने अपने शायराना अंदाज में बताया कि बच्चों को रक्तदान के प्रति उत्साहित करना भविष्य में जरूरतमंदों की जिंदगी को सुरक्षित करने के बराबर है। उन्होंने कहा की हमारे तरफ से यह प्रयास लगातार जारी रहेगा। ताकि लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।

मुजफ्फरपुर से गोविन्द की रिपोर्ट 

Suggested News