बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान की ऐसी गलती तो भरना पड़ सकता है जुर्माना, पढ़िए पूरी खबर

पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान की ऐसी गलती तो भरना पड़ सकता है जुर्माना, पढ़िए पूरी खबर

PATNA : बिहार में पंचायत चुनाव शुरू हो गया है. कल प्रथम चरण का चुनाव कराया जायेगा. 10 जिलों के 12 प्रखंडों में कल पंचायत चुनाव होगा. लेकिन इसके पहले राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव को लेकर फिर गाइडलाइन जारी किया गया है. इस गाइडलाइन के तहत मतदाताओं को मतदान के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा. मतदाता अगर मास्क नहीं पहने तो उनपर जुर्माना लगाया जायेगा. इसके लिए उनको 50 रूपये भरने होंगे. 

लेकिन आयोग की ओर से मतदान केंद्र के प्रवेश द्वार पर ही मास्क उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद भी जो लोग मास्क नहीं लगायेंगे. उनपर जुर्माना लगाया जायेगा. इसके साथ आयोग की ओर से चुनाव कर्मियों को भी निर्देश दिया गया है की वोटरों से कोविड प्रोटोकोल का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. 

बताते चलें की पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण इलाकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, लेकिन मतदान के दिन इस उत्साह में अगर कोविड-19 गाइडलाइन भूले तो वोटरों को फाइन भरना पड़ सकता है. 

Suggested News