नेता के पैरों में गिरा अभिनेता ! लखनऊ में सुपर स्टार रजनीकांत ने 20 साल छोटे सीएम योगी आदित्यनाथ के छुए पैर, जानिए क्या बताई वजह

N4N DESK : पिछले दिनों दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत अपने फिल्म ‘जेलर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। सबसे बड़ी बात यह रही की लखनऊ पहुंचे रजनीकांत ने योगी आदित्यनाथ के पैर छुए।
हालाँकि यह कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन सवाल तब खड़ा हो गया, जब उम्र में 20 साल बड़े होकर भी रजनीकांत ने योगी आदित्यनाथ के पैर छुए। इस मामले को लेकर रजनीकांत को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। लेकिन जैसे ही रजनीकांत वापस चेन्नई पहुंचे। उन्हें एयरपोर्ट पर ही रजनीकांत को घेर लिया।
Rajinikanth: It is my habit to touch the feet of Yogis or Sanyasis and take their blessings, even if they are younger to me. pic.twitter.com/pF5GnVVQDB
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) August 21, 2023
पत्रकारों ने जब उनसे योगी आदित्यनाथ के पैर छूने के सम्बन्ध में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा यह मेरी आदत है। अगर मुझे कोई योगी और सन्यासी दिख जाता है तो मैं पैर छूकर आशीर्वाद जरूर लेता हूं।
रजनीकांत ने कहा कि वह मेरे से छोटे भी क्यों ना हों, अगर वह योगी या सन्यासी हैं तो मैं उनका आशीर्वाद लेता हूं। यह मेरी आदत हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर लोगों ने रजनीकांत द्वारा सीएम योगी का पैर छूने पर सवाल उठाया था कि क्या 72 वर्षीय अभिनेता द्वारा 20 साल छोटे सीएम के पैर छूना ठीक था।