SASARAM: खबर सासाराम से है। जहां करगहर थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर में एक 68 वर्षीय बुजुर्ग किसान की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। वहीं परिजनों ने तेजाब फेंक कर हत्या करने की आशंका जताई है। परिजनों का कहना है कि त्रिलोकपुर के दरोगा पासवान अपने खेत में काम करने गए थे। इसी दौरान उनके मौत की खबर लगी। तब जब लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो शरीर पर कई जगह संदिग्ध पदार्थ से जलने का निशान पाया गया। इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि हो सके कहीं यह तेजाब तो नहीं है।
परिजन पहले घायल को लेकर करगहर के सरकारी अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टर ने दरोगा पासवान को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है। पोस्टमार्टम करने वाले सदर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जिस डॉक्टर ने पोस्टमार्टम किया है उसके अनुसार फिलहाल तेजाब फेंक कर मौत को कारण नहीं माना जा सकता।
जांच के लिए मृतक के पोस्टमार्टम के बाद भेसरा को रखा गया है एवं फॉरेंसिक टीम के द्वारा जांच कराया गया है। फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही कहा जा सकता है कि तेजाब या फिर कोई अन्य कारण से ये मौत हुई है। चुकि मृतक दारोगा पासवान के पैर, हाथ तथा पीठ में कई जगह झुलसने के निशान है। जिसे परिजन एसिड अटैक बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस तमाम मामले की जांच कर रही है।
सासाराम से रंजन की रिपोर्ट