सनातन धर्म पर तमिलनाडु के युवा कल्याण एवं खेल मंत्री की अभद्र टिप्पणी : मंत्री उदयनिधि और कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे के खिलाफ रामपुर में मुकदमा

सनातन धर्म पर  तमिलनाडु के युवा कल्याण एवं खेल मंत्री की अभद्र टिप्पणी : मंत्री उदयनिधि  और कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे के खिलाफ रामपुर में मुकदमा

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के विवादित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया आ रही है.  उदयनिधि ने ये बयान सनातन धर्म पर दिया है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को डेंगू-मलेरिया-कोरोना की तरह है, इसे खत्म कर देना चाहिए. उदयनिधि के इस बयान पर जहां  साधु-संत भड़क गए, तो वहीं सनातन धर्म को लेकर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि और कथित रूप से उनका समर्थन करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियंक खड़गे के खिलाफ रामपुर में मुकदमा दर्ज हुआ है. अधिवक्ता हर्ष गुप्ता और राम सिंह लोधी ने रामपुर की सिविल लाइंस कोतवाली में मंगलवार शाम यह केस दर्ज कराया. 

बता दे सनातन धर्म को लेकर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि और कथित रूप से उनका समर्थन करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियंक खरगे के खिलाफ रामपुर में मुकदमा दर्ज हुआ है.कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियंक खड़गे ने उदयनिधि के बयान का समर्थन किया था,  अधिवक्ता ने कहा कि इससे उसकी भावनाएं आहत हुई हैं, जिसके चलते उसने मुकदमा दर्ज कराया है. तमिलनाडु के युवा कल्याण एवं खेल मंत्री उदयनिधि ने दो सितंबर को चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में सनातन धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. 

उदयनिधि ने सनातन उन्मूलन सम्मेलन में कथित तौर पर कहा था कि सनातन का सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि, इसे समाप्त ही कर देना चाहिए. सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है. कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए. हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते. हमें इसे मिटाना है.इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है.

 

Find Us on Facebook

Trending News