बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लोगों के भरोसे को पूरा करती हैं टाटा मोटर्स की गाड़ियां, बोले कंपनी के उपाध्यक्ष - इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी जल्द आएगी दरभंगा में

लोगों के भरोसे को पूरा करती हैं टाटा मोटर्स की गाड़ियां, बोले कंपनी के उपाध्यक्ष - इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी जल्द आएगी दरभंगा में

DARBHANGA : टाटा मोटर्स कंपनी के जीवछघाट शो रूम में सोमवार को एसीई एचटी प्लस वाहन का लॉंचिंग किया गया। मौके पर टाटा कंपनी के उपाध्यक्ष राजेश कॉल एवं क्षेत्रीय प्रबंधक रणवीर कणवार ने वाहन से पर्दा खींचकर ग्राहकों के लिये समर्पित किये . इस शुअवसर पर उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स ग्राहकों की जरुरत के मुताबिक गाड़ी तैयार करती है . इसमें मेंटिनेंस खर्च का झंझट काफी कम एवं मुनाफा अधिक होती है। 

उन्होंने बताया कि वाहन लॉंचिंग के उपरांत छोटी बड़ी सात से आठ गाड़ियों की ऑनस्पौट डिलेभरी की गयी . क्षेत्रीय मैनेजर ने कहा कि 35 एचपी की इस वाहन में नौ सौ केजी भाड़ लादने की क्षमता है . मौके पर गाड़ी खरीदने वाले इन ग्राहकों को उपाध्यक्ष ने अपने हाथों बेस कीमती गिफ्ट एवं प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराये . वहीं इस दौरान अन्य करीब दर्जनभर ग्राहकों को भी प्रमाण पत्र भेंट किया गया . 

इस अवसर पर कंपनी के सर्विस हेड अरुण जलाली स्टेट हेड दीपक दजाल इडीपीएल के डायरेक्टर केरलाव सहित रितिका सिंगबाल एवं जीएम जीवेर कुमार एवं शो रूम के सभी कर्मचारी आदि मौजूद थे



Suggested News