बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मॉब लिंचिंग को लेकर शिक्षकों ने निकाली बाइक रैली, लोगों को किया जागरूक

मॉब लिंचिंग को लेकर शिक्षकों ने निकाली बाइक रैली, लोगों को किया जागरूक

NALANDA : जिले में आये दिन लगातार मॉब लिंचिंग की घटनाएं सामने आ रही है. इसके घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने और पिछले 2 सितंबर को संघ के संयोजक के साथ मॉब लिंचिंग की घटना के विरोध में भारतीय स्वतंत्र शिक्षक संघ के सदस्यों की ओर से बाइक रैली निकाली गयी. 

रैली बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र मैदान से निकाली गयी. बाइक रैली में शामिल शिक्षकों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों को मॉब लिंचिंग के प्रति जागरूक किया. इस मौके पर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार उर्फ भारत मानस ने कहा कि पिछले 2 सितंबर को संयोजक धर्मेंद्र कुमार और उनके वाहन चालक के साथ स्थानीय लोगों द्वारा मारपीट किया गया. 

हालांकि पुलिस के पहुँच जाने से दोनों की जान बच गयी. इसके अलावे जिला, राज्य और देश के विभिन्न क्षेत्रों में आए दिन घट रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. बाइक रैली के माध्यम से लोगों से अपील की जा रही है कि आप कानून को हाथ में न लें. यदि आपको किसी भी व्यक्ति पर संदेह हो तो तुरंत इसकी सूचना स्थानीय थाने को दें. 

नालंदा से राज की रिपोर्ट  

Suggested News