पटना में किशोर की हत्या : दोस्त घर से बुलाकर ले गए और चाकू घोंपकर मार डाला

PATNA : पटना में फिर से एक हत्या का मामला सामने आया है। मामला राजधानी से सटे दानापुर की है। जहां 14 साल के छात्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है। मृत किशोर की पहचान यदुवंशी नगर निवासी राजेश पांडेय के पुत्र गोलू कुमार के रूप में की गई है।
दोस्तों ने की हत्या
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते गुरुवार को यदुवंशी नगर निवासी राजेश पांडेय के 14 वर्षीय बेटे को दोस्त घर बुलाकर गंगा किनारे ले गये. जहां शाम को उसे चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी गोलू को इलाज के लिए मैनपुरा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां छात्र गोलू कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई।
पैसों को लेकर अस्पताल में हुआ हंगामा, इलाज में लापरवाही के आरोप
अस्पताल में इलाज के लिए प्रबंधक द्वारा गोलू के परिजनों से एक लाख रुपए की डिमांड की गई। जिसको लेकर परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और तोड़फोड़ शुरू कर दी। परिजनों का आरोप था कि अस्पताल प्रबंधक द्वारा मनमानी इलाज के नाम पर रकम वसूली किया जा रहा है। अस्पताल में चिकित्सक और नर्स की व्यवस्था भी नहीं है। जिसके कारण उनके पुत्र की मौत हो गई। जिसके बाद सूचना पर पहुंची डॉयल 112 के पुलिस ने लोगों को शांत कराया।