बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

तेजप्रताप यादव इस बार शिव की भक्ति में डूबे, सबको सिखा रहे ऐसे रहे सर्दियों में कुल-कुल

तेजप्रताप यादव इस बार शिव की भक्ति में डूबे, सबको सिखा रहे ऐसे रहे सर्दियों में कुल-कुल

पटना : तेजस्वी यादव एक तरफ किसानों के लिए आंदोलन कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ तेजस्वी यादव के हर आंदोलन में साथ रहने वाले तेजप्रताप यादव इन दिनों छोटे भाई से थोड़े दूर योगा अभ्यास में मग्न हैं. वैसे तो तेजप्रताप यादव अपने बयानों, अलग-अलग वैशभूषा, कृष्ण भक्ति के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस बार तेजप्रताप यादव ने इंस्ट्राग्राम पर योगा करते हुए पोस्ट किया है.  

इंस्ट्राग्राम वीडियो में तेजप्रताप यादव शिव भक्त रूप में योग करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वो सफेद कमीज और जींस के साथ गले काला गमछा में हैं ओर वो ध्यानमग्न हैं. उन्होंने अपने इस इंस्टा वीडियो के साथ लिखा है- ध्यान की बहुत जरूरत है. अभ्यास से पहले शांत वातावारण की तलाश करें. याद रखें- इस दौरान आरामदायक कपड़े पहनें. चटाई पर योग करना जमीन पर बैठ कर योग करने से बेहतर है. तेज प्रताप के योगा करते हुए इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है. 

वीडियो में वो सफेद कमीज और जींस के साथ गले काला गमछा में हैं ओर वो ध्यानमग्न हैं. उन्होंने अपने इस इंस्टा वीडियो के साथ लिखा है- ध्यान की बहुत जरूरत है. अभ्यास से पहले शांत वातावारण  की तलाश करें. याद रखें- इस दौरान आरामदायक कपड़े पहनें. चटाई पर योग  करना जमीन पर बैठ कर योग करने से बेहतर है. तेज प्रताप के योगा करते हुए इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है.


बता दें कि इससे पहले तेजप्रताप यादव 2015 में महुआ से विधायक चुने गए थे. तब उन्हें बिहार का बिहार का स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया था. हालंकि डेढ़ साल बाद सत्ता परिवर्तन हुआ, तो फिर विधायक ही रह गए. तेज प्रताप अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. इसके साथ ही पूजापाठ को लेकर भी वो जाने जाते हैं. हाल ही में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव में तेजप्रताप यादव दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. उन्होंने हसनपुर विधानसभा सीट से राज कुमार राय को 21139 वोट से हराया. तेज प्रताप यादव को 80991 वोट मिले.


Suggested News