कुर्सीबाज ,पलटीबाज कलाबाज नीतीश चचा से बिहार के विकास की उम्मीद नहीं,भाजपा से भी भागने के फिराक में हैं : तेजस्वी

PATNA : नीतीश चाचा ने बिहार को बदनाम कर दिया है 4 साल में चार सरकार की कलाबाजी कुर्सीबाजी और पलटीबाजी से बिहार को स्थिर करने वाले व्यक्ति से विकास की उम्मीद नहीं रख सकते ।

इनका कोई ठिकाना है? कब? कहां? कैसे?किस लिए और क्यों? पलटी मार जाए।

वैसे भाजपा से भागने के बहाने खुद जा चुके हैं

उपरोक्त बातें तेजस्वी ने बिहार के सीएम व जदयू नेता नीतीश पर हमला करते हुए ट्वीट के माध्यम से कही है तेजस्वी ने ट्वीट के साथ अपना 5 मिनट का एक वीडियो भी अपलोड किया है जिसमें मुख्य तौर पर नीतीश कुमार के पलटी मारने 

कुर्सीबाजी और भाजपा से गठबंधन तोड़ने की बातें कही गई है 

गौरतलब है की बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम रह चुके तेजस्वी यादव अपने पिता के जेल में रहने के बाद से आरजेडी का मोर्चा संभाल रहे हैं लगभग तीन दशक बाद लोकसभा का पहला चुनाव है जो बिहार की धरती पर बगैर लालू प्रसाद के लड़ा जा रहा है।

ऐसी स्थिति में आरजेडी सुप्रीमो का जगह तेजस्वी यादव ने ले लिया है अपने विरोधियों पर ट्विटर के माध्यम से हमला करने में माहिर तेजस्वी ने हालांकि इस वीडियो में कोई नई बात नहीं कही है लेकिन हमेशा की तरह यह दोहराया है कि नीतीश कुमार का व्यक्तित्व पलटीबाज कुर्सीबाज और धोखेबाज क रहा है इसलिए उनसे बिहार की विकास की बात करना बेमानी है साथ में अपने वीडियो के माध्यम से उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि नीतीश चाचा पलटी मारने में तेज हैं 4 साल में चार सरकार बनाने का काम वही कर सकते हैं 

अब भाजपा की तरफ से भागने के बहाने भी उन्होंने ढूंढ लिया है ।

आपको बता दें कि 2 दिन पहले ही तेजस्वी यादव ने जदयू पर पर हमला करते हुए कहा था कि 23 मई के बाद जदयू का अस्तित्व नहीं बचेगा 

डायनासोर प्रजाति की तरह यह राजनीतिक दल विलुप्त हो जाएगा।

कुल मिलाकर राजनीतिक तौर शब्दों और अपशब्दो से हमला करने का खेल 2 चरणों के बचे चुनाव में और तेज होने की आशंका है।