कोरोना के अटैक से बदहाल हुआ बिहार, तेजस्वी ने कहा-जब CM/Dy CM,मंत्री सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी का क्या?

पटना : बिहार में कोरोना के संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,421 हो गई है. कोरोना ने पटना को पूरी तरह जद में ले रखा है. कोरोना के बढ़ते फैलाव और सरकार की नाकामी को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर बड़ा अटैक किया है.

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर यह बताया है कि बिहार में खास लोगों तक कोरोना पहुंच चुका है तो आम जनता का क्या होगा. तेजस्वी यादव ने जो ट्वीट किया है वो इस प्रकार है.

आपको बता दें कि बीजेपी के अधिकांश पदाधिकारी कोरोना पॉजिटव पाये गए हैं.प्रदेश कार्यालय में सोमवार को करीब 100 लोगों का कोरोना का सैंपल लिया गया उसमें 75 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटव मिला है.बता दें कि बिहार में कोरोना का संक्रमण सीएम आवास से लेकर डिप्टी सीएम और मंत्री तक पहुंच गया है. सीएम नीतीश की भतीजी कोरोना पॉजिटिव मिली है.वहीं डिप्टी सीएम के पीए समेत कई कर्मी पॉजिटिव पाये गए हैं।वहीं नीतीश सरकार के दो मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

Nsmch
NIHER