बिहार में मंत्रीमंडल विस्तार को कांग्रेस पर फिर बरसे तेजस्वी, कहा – मीडिया में नहीं, पहले करें यह काम, फिर मुझसे बात करें...

बिहार में मंत्रीमंडल विस्तार को कांग्रेस पर फिर बरसे तेजस्वी, कहा – मीडिया में नहीं, पहले करें यह काम, फिर मुझसे बात करें...

PATNA : बिहार में महागठबंधन सरकार में विस्तार करने की कांग्रेस की मांग को लेकर तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से साफ कर दिया है कि इसको लेकर कांग्रेस के नेताओं ने उनसे कोई बातचीत नहीं की है। पिता लालू प्रसाद से मिलने नई दिल्ली पहुंचे तेजस्वी यादव ने न्यूज4नेशन के साथ बातचीत में साफ कहा कि वह लगातार समाचारों में मंत्रीमंडल विस्तार की खबरें देख रहे हैं। कांग्रेस के नेता टीवी पर कैबिनेट विस्तार की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक इसको लेकर मुझसे कोई बात नहीं हुई है। तेजस्वी ने कहा कि मांग टीवी पर नहीं होता है।

तेजस्वी यादव ने कहा हमलोग गठबंधन में हैं, जिसमें कुछ हमारे, कुछ कांग्रेस और कुछ जदयू के लोग कैबिनेट में हैं। कैबिनेट में कौन लोग होंगे, यह तय करना पार्टियों का काम है। कांग्रेस के लोगों को पहले यह तय करना होगा कि वह किसे कैबिनेट में रखना चाहते हैं। पहले नाम तय कर लें, फिर इस पर विचार होगा।

पिता की तबीयत पर बोले तेजस्वी

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पिता लालू प्रसाद की तबीयत को लेकर कहा कि उनकी तबीयत पहले से काफी बेहतर है। ऑपरेशन पूरी तरह से कामयाब रहा। इस दौरान लालू प्रसाद के पटना आने को लेकर तेजस्वी ने कहा कि फिलहाल कुछ प्री-कॉशन रखने के लिए कहा गया है। स्थिति बेहतर होते ही वह पटना आएंगे।

25 की रैली की तैयारियों पर बोले

आगामी 25 फरवरी को पूर्णिया में महागठबंधन की रैली की लेकर तेजस्वी ने बताया कि इसकी घोषणा तब ही कर दी गई थी,  जब अमित शाह ने यहां कार्यक्रम किया था। यह अचानक नहीं हुआ है। जिस तरह से केंद्र से बिहार को दरकिनार करने की कोशिश की जा रही है। वह सबके सामने है। बजट में न तो विशेष राज्य का दर्जा मिला, न कोई पैकेज दिया गया। यहां तक कि कई योजनाओं में कटौती कर दी गई। केंद्र की इन्ही  नीतियों के खिलाफ यह रैली बुलाई गई है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को समाधान यात्रा में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा है कि इस पर निर्णय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लेना है। मुझे इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं करना है। वह लोग निर्णय करके बता देंगे। इसके बाद हम घोषणा कर देंगे।


Find Us on Facebook

Trending News