राजद विधायक के यहां ईडी की छापेमारी पर तेजस्वी का भाजपा पर प्रहार, डरा हुआ है ये लोग...

राजद विधायक के यहां ईडी की छापेमारी पर तेजस्वी का भाजपा पर प

PATNA: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जनविश्वास यात्रा पर हैं। तेजस्वी यादव की यात्रा आज कटिहार से शुरू हुई है। तेजस्वी आज कटिहार से यात्रा शुरू कर भागलपुर, बांका, जमुई, लखीसराय और मुंगेर जाएंगे। मुंगेर में तेजस्वी यादव रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं यात्रा से निकलने से पहले तेजस्वी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत किया। इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि, उन्हें उनकी विश्वास यात्रा में जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। तेजस्वी ने कहा कि रोड शो के दौरान इतनी भीड़ हो रही है कि वह तय समय पर कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंच पा रहे हैं।

वहीं उन्होंने जनता का आभार जताते हुए कहा कि, अगर हम किसी जिले में देर रात भी पहुंच रहे हैं तो वहां जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। राजद समर्थक आधी रात में भी तेजस्वी को देखने और सुनने के लिए खड़े मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों का जो प्यार और विश्वास है उस पर खड़े उतरेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता से बाहर करना है और यह लड़ाई हम लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि, बिहार में एनडीए और राजद के बीच लड़ाई है।

तेजस्वी यादव से पूछा गया कि सीएम नीतीश के साथ छोड़ने के बाद लड़ाई कितनी कठिन है तो उन्होंने कहा कि, लड़ाई कठिन नहीं है उन्होंने जो लड़ाई शुरू की हम उसे आगे बढ़ाएंगे। सीएम नीतीश के आशीर्वाद मिलने को लेकर उन्होंने कहा कि, आशीर्वाद देंगे नहीं देंगे यह उनके उपर हैं, वो बड़े हैं और उनका सम्मान करना मेरा काम है। 

वहीं आरा औऱ पटना में राजद विधायक किरण देवी के घर चल रही ईडी के छापेमारी को लेकर कहा कि, इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। इससे पता चलता है कि भाजपा डरी हुई है। भाजपा जब डर जाती है तो ईडी सीबीआई की छापेमारी शुरू हो जाती है। वहीं पूर्णिया में रात में एस्कॉर्ट गाड़ी से हुए एक्सीडेंट में चालक की मौत को लेकर अफसोस जताया है। उन्होंने कहा कि वह मृतक के परिवार से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। 


कटिहार से श्याम की रिपोर्ट