बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोर्ट से राहत मिलने के बाद पटना पहुंचे तेजस्वी, नीतीश कुमार की पलटी मारने की योजना पर दी यह प्रतिक्रिया

कोर्ट से राहत मिलने के बाद पटना पहुंचे तेजस्वी, नीतीश कुमार की पलटी मारने की योजना पर दी यह प्रतिक्रिया

PATNA : सीबीआई कोर्ट से बड़ी राहत मिलने के बाद तेजस्वी यादव आज वापस पटना लौट आए हैं। पटना आते ही जहां उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में लगभग 10 हजार लोगों को आज नियुक्ति पत्र देने की बात कही, वहीं दो दिन पहले प्रशांत किशोर द्वारा नीतीश कुमार की फिर से पलटीमारने को योजना को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। 

पटना एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों के बातचीत के दौरान तेजस्वी से जब नीतीश कुमार के फिर से भाजपा नेताओं के संपर्क में होने की बात कही गई तो वह इस सवाल का जवाब देने से बचने की कोशिश करते हुए नजर आए। तेजस्वी यादव ने इस सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया। 

दिवाली बाद करेंगे चुनाव प्रचार

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, जहां चुनाव प्रचार के लिए योजना बनाई जा रही है। फिलहाल, यहां लोग त्योहारों में बिजी हैं, ऐसे में दिवाली के बाद चुनाव प्रचार किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने दोनों सीटों पर अपनी जीत का दावा किया।

दो मेडिकल कॉलेज और 95 सौ नौकरी

तेजस्वी ने बताया कि आज स्वास्थ्य विभाग में 9469 नई नियुक्तियों के लिए ज्वाइनिंग लैटर दिए जाएंगे। इसके साथ ही बेगूसराय और बक्सर में नए मेडिकल कॉलेज के निर्माण का भी मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किया जाएगा।


Suggested News