बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

धरतीपुत्र बने तेजप्रताप, महुआ में कर रहे जमीन की राजनीति

धरतीपुत्र बने तेजप्रताप, महुआ में कर रहे जमीन की राजनीति

PATNA : पार्टी और संगठन से दूर तेजप्रताप यादव इन दिनों जमीन की राजनीति कर रहे हैं. एकला चलो की नीति पर चलते हुए तेजप्रताप अब धरतीपुत्र के अवतार में नज़र आ रहे हैं. तेजप्रताप इसके लिए अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ में ज्यादा से ज्यादा वक़्त दे रहे हैं. तेज अपने विधानसभा क्षेत्र में बिना किसी तामझाम के खेत – खलिहानों में घूम रहे हैं.

जमीन से जुड़ी सियासत कर रहे तेज 

अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ में कभी मंदिर की साफ़ – सफाई तो कभी चापाकल पर नहा चुके तेजप्रताप मंगलवार को गाड़ी से उतरकर खेत में जा पहुंचे. खेत में पौधों को पानी दे रहे किसानों से मुलाकात की. बिहार के लघु सिंचाई मंत्री रह चुके तेजप्रताप ने सिंचाई व्यवस्था की हालत पर किसानों से चर्चा भी की. पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी बनाने के बाद तेजप्रताप यादव में आत्मविश्वास और बढ़ा हुआ दिख रहा है. तेज जानते हैं की उनके पिता लालू प्रसाद ने इसी जमीनी अंदाज़ की राजनीती के बूते सियासत में बड़ा मुकाम हासिल किया. लिहाजा तेज भी अब सफ़र के दौरान काफिला रुकवाकर खेतों में फसल काटने का काम करने लगते हैं. हालाँकि यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा की तेजप्रताप लालू बनने की राह पर कित्तना आगे बढ़ पते हैं. 

Suggested News