बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गोपालगंज में नव विवाहिता की घर के छत पर मिला शव, पति ने माता-पिता पर लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

गोपालगंज में नव विवाहिता की घर के छत पर मिला शव, पति ने माता-पिता पर लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

गोपालगंज- जिले बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सिंहासनी गांव स्थित एक घर  में नव विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में शव पुलिस ने बरामद किया है। बरामद शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है। मृतका की पहचान सिंहासनी गांव  निवासी मंजीत गिरी की 19 वर्षीय पत्नी मुस्कान देवी के रूप में की गई।

दरअसल इस संदर्भ में बताया जाता है कि मोतिहारी जिले के डूमरिया थाना क्षेत्र के रामपुर खजुरिया गांव निवासी टुनटुन गिरी ने अपने छोटी बेटी की शादी बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सिंहासिनी गांव स्थित मंदिर के पास मंजीत गिरी के साथ धूम धाम से किया था। लेकिन शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोगो द्वारा शादी में हुए खर्च को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप हैं।

 मृतका के पति मंजीत गिरी ने बताया कि मेरी शादी 6 अप्रैल 2024 को हुआ था। कुछ दिन बाद बाहर कमाने चला गया। इस बीच मेरी पत्नी को मेरे मम्मी मेरे पापा और मेरी छोटी बहन और मेरा भाई बहुत ज्यादा टॉर्चर किया करते थे। एक दिन मेरी पत्नी को बहुत ज्यादा मारे भी। जिसके बाद उसने मुझे  फोन करके पूरी बात बताई।  मैं 5 तारीख को घर पहुंचा हूं। कल मुझे परिवार के लोग बुलाए और कहा कि तुम्हारी शादी में 6 लाख रुपए खर्च किया हूं । 6 लाख तुम मुझे दो जिसके बाद मैंने बताया कि आप लोग उसे मार रहे हैं गाली दे रहे हैं प्रताड़ित कर रहे हैं। जब मैं बाहर नहीं रहूंगा काम नहीं करूंगा तो फिर कहां से दूंगा। 

बावजूद उन लोगो ने मेरी बात नहीं सुनी है और मुझसे पैसे की डिमांड करने लगे। इसके बाद मैंने कहा कि मैं इतनी जल्दी कहां से दूंगा। इसके बाद मेरे मम्मी और मेरे पापा मुझे लाठी से मरने लगे। बाद मेरी पत्नी ने मेरा वीडियो मारते हुए का बनाया। 

सभी मामला शांत हो गया इसके बाद मुझे राशन खरीदने के लिए लिए मेरी पत्नी बाहर भेज दी और कही कि अब हम लोग अलग खाना बनाएंगे।  मैं जब मार्केट बाजार सामान खरीदने गया तब मैं फोन किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। इसके बाद  जब घर पहुंचा तब अपने रूम पर गया तो मेरे रूम में नहीं थी। उसके बाद छत पर गया  जैसे ही छत पर चढ़ा तभी मैने देखा कि उसका लाश  एक रड से लटकर हुआ है। इस बीच पूरा परिवार घर छोड़ फरार हो गए। तब मैने पुलिस को फोन किया पुलिस पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजी है। 26 तारीख को मैं अपनी पत्नी को लेकर अहमदाबाद  जाने वाला था।

इस संदर्भ में सदर एसडीपीओ 2अभय कुमार रंजन ने बताया कि पारिवारिक कलह को लेकर  सुसाइड का प्रतित हो रहा है। आवेदन प्राप्त हुआ है प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर कार्यवाई की जायेगी।

रिपोर्ट- मन्नान अहमद


Editor's Picks