बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

फर्जी बेवसाइट बनाकर लोगों को रेल टिकट बेचता था दलाल, मुग़लसराय आरपीएफ ने मोहनिया से किया गिरफ्तार

फर्जी बेवसाइट बनाकर लोगों को रेल टिकट बेचता था दलाल, मुग़लसराय आरपीएफ ने मोहनिया से किया गिरफ्तार

KAIMUR : मुगलसराय के आरपीएफ पुलिस ने मोहनिया पुलिस के सहयोग से रेलवे टिकट की दलाली करने वाले दलाल को मोहानिया से से गिरफ्तार किया है। इस दलाल पर तीन बार फरार होने का आरोप है। टिकट की दलाली करने वाला व्यक्ति कैमूर के कुदरा थाना क्षेत्र के औरैया गाँव निवासी मुन्ना उर्फ बिहारी उर्फ प्रवीण सिन्हा बताया जा रहा है। 

बताया जाता है कि गिरफ्तार दलाल टिकट काउंटर से टिकट खरीद कर अपने फर्जी बेवसाइट से लोगों को ब्लैक टिकट बेचता था और टिकट की दलाली करता था। टिकट की दलाली करने की सूचना पर पुलिस इसको तलाशने लगी और गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी कर दिया। जिसकी भनक इस व्यक्ति को लग गया था। जिसके बाद वह वहाँ से फरार चल रहा था और मोहानिया के वार्ड संख्या 15 में आकर रह रहा था।

इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर मुगलसराय की पुलिस ने मोहनिया पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार किया और यूपी के मुगलसराय ले गई। वहीं मुगलसराय से आये आरपीएफ के जवान ने बताया की यह व्यक्ति टिकट के दलाली करने के मामले में यह तीन बार का फरार वारंटी था। उसे मोहनिया पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर मुगलसराय ले जाया जा रहा है।

कैमूर से देवब्रत की रिपोर्ट

Suggested News