बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार विधान परिषद् में नव निर्वाचित सदस्यों को सभापति ने दिलाई शपथ, कार्यक्रम में शामिल हुए कई बड़े नेता

बिहार विधान परिषद् में नव निर्वाचित सदस्यों को सभापति ने दिलाई शपथ, कार्यक्रम में शामिल हुए कई बड़े नेता

PATNA: बुधवार को बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में स्‍नातक और शिक्षक क्षेत्र से 4 (चार) नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई। चारों शिक्षक अवधेश नारायण सिंह, गया स्‍नातक, जीवन कुमार, गया शिक्षक, प्रो.(डॉ.) वीरेन्द्र नारायण यादव सारण स्‍नातक और संजीव कुमार सिंह, कोशी शिक्षक ने शपथ ली। शपथ लेने वाले सदस्यों को बिहार विधान परिषद् की कार्य संचालन नियमावली, डायरी, आवास आवंटन पत्र और बिहार विधान परिषद् की समिति से संबंधित पत्र भी भेट की गई ।

शपथ ग्रहण समारोह में उप मुख्यमंत्री तेजश्वी यादव, बिहार विधान परिषद् के उप सभापति डॉ. रामचन्द्रे पूर्वें, बिहार विधान सभा के उपाध्यक्ष महेश्‍वर हजारी, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, मुख्य सचेतक सत्तारूढ़ दल संजय कुमार सिंह, सचेतक सत्तारूढ़ दल रीना यादव

नेता प्रतिपक्ष विधान सभा विजय कुमार सिन्हा, नवल किशोर यादव, सुनील कुमार, प्रो. प्रेम चन्द्र मिश्रा, कुमुद वर्मा, निवेदिता सिंह, राधा चरण साह, प्रो.(डा.) रामबली सिंह, प्रमोद कुमार, संतोष कुमार सिंह सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

शपथ ग्रहण कार्यक्रम के आरम्भ में बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सचिव विनोद कुमार ने निर्वाचन संबंधी गजट अधिसूचना पढ़ी।

Suggested News