बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटनासिटी के एसजीजीएस अस्पताल में बन रहे सौ बेड बाले मॉडल अस्पताल का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण, तेजस्वी यादव ने किया था शिलान्यास

पटनासिटी के एसजीजीएस अस्पताल में बन रहे सौ बेड बाले मॉडल अस्पताल का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण, तेजस्वी यादव ने किया था शिलान्यास

PATNACITY : पटनासिटी के गुरुगोविंद सिंह अस्पताल परिसर में बन रहे 100 बेड बाले मॉडल अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए आज मुख्यमंत्री सदर अस्पताल पहुँच गए।मुख्यमंत्री ने इस परिसर में बन रहे मॉडल अस्पताल के बारे में जानकारियां प्राप्त की है।हलाकि इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को क़ई दिशा निर्देश भी जारी किए है।

बता दें कि एक सौ बेड की क्षमता बाले श्री गुरुगोविंद सिंह सदर अस्पताल परिसर में बन रहे एक सौ बेड का मॉडल अस्पताल इसी वर्ष दिसम्बर तक बनकर तैयार हो जाने की संभावना है। करीब 30 करोड़ की लागत से बन रहे इस अस्पताल का अपना चार मंजिला भवन होगा जो कि एक मॉडल अस्पताल की तरह देखने मे लगेगा। इस मॉडल अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सीय व्यवस्था उपलब्ध होगी। यहां हर तरह का जाँच की सुविधा मिलने वाली है। सीटी स्कैन,एमआरआई,अल्ट्रासाउंड से लेकर सभी तरह की आवयश्क जाँच इसमे उपलब्ध होगी। 

आयुष अस्पताल के लिए दस बेड रिजर्व

इस अस्पताल खासियत यह होगी की इसमे आयुष चिकित्सा के लिए दस बेड आरक्षित होगा।। फिलहाल अस्पताल को अभी व्यवस्थित करने का काम अभी चल रहा है। बता दें कि जिस वक्त बिहार में जदयू और राजद की सरकार थी. तभी स्वास्थ्य मंत्री सह उपमुख्यमंत्री  रहे तेजस्वी यादव ने 31 मई 2023 को इस अस्पताल का शिलान्यास किया था। यह मॉडल अस्पताल ग्रीन जोन में विभाजित होगा, जिसमे सबसे नीचे 13 बेड की इमरजेंसी सेवा उपलब्ध होगी। पहले मंजिल पर स्त्री एवम शिशु विभाग के लिए 23 बेड का वार्ड होगा,

 वहीं दूसरी मंजिल पर 17 बेड मदर चाइल्ड विभाग तथा 12 बेड क्रिटिकल केयर जोन होगा।बही तीसरी मंजिल पर औषधि बिभाग और सर्जरी बिभाग के लिए 29 बेड औऱ सबसे अंतिम यानी चौथी मंजिल पर 10 प्राइवेट रूम और आयुर्वेद के लिए दस बेड होंगे।

REPORT - RAJNISH

Suggested News