बीपीएससी की ओर से आयोजित की जाने वाली प्रधानाध्यापक एग्जाम की तिथि बदली, अब इस तारीख को होगी परीक्षा

पटना- बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जाने वाली प्रधानाध्यापक परीक्षा की तिथि बढ़ा दी गई है. बिहार लोक सेवा आयोग ने नई परीक्षा तिथि की घोषणा की है. अब यह परीक्षा 28 जून को होगी. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जाने वाली प्रधानाध्यापक परीक्षा पहले 22 जून को होनी थी.
बिहार संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के कारण हेड मास्टर भर्ती परीक्षा की तिथि बढ़ाई गई है. बीपीएससी हेड मास्टर की परीक्षा अब 28 जून को आयोजित की जाएगी. बिहार लोक सेवा आयोग एक पाली में परीक्षा आयोजित करेगा. परीक्षा केंद्रों की सूची फाइनल करने के लिए आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भी लिखा है.
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से यह परीक्षा 25 जिलों में आयोजित कराई जाएगी. इन जिलों में आयोजित करने के लिए भोजपुर, बक्सर, रोहतास, नालंदा, गया, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद, मुंगेर, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, बांका, भागलपुर, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सारण, सीवान और गोपालगंज का नाम शामिल है.
परीक्षा के दिन कोई शिक्षण संबंधी कार्य या अन्य परीक्षा आयोजित न हो. साथ ही परीक्षा केंद्र में मूलभूत सुविधाएं बेंच-डेस्क, दीवाल घड़ी, रोशनी, पानी और शौचालय की समुचित व्यवस्था हो.