बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

महावीर आरोग्य संस्थान के डॉक्टरों ने किया कमाल, महिला के पेट से निकाला 280 ग्राम बालों का गुच्छा

महावीर आरोग्य संस्थान के डॉक्टरों ने किया कमाल, महिला के पेट से निकाला 280 ग्राम बालों का गुच्छा

DARBHANGA : दरभंगा की रहनेवाली 35 साल की महिला के पेट से बालों का बड़ा गुच्छा निकला है। पेट में बालों के जमा होने से वह कुछ भी खा-पी नहीं पा रही थी। पेट में कुछ भी जाते ही बाहर आ जा रहा था। बताया जा रहा है की मानसिक बीमारी के कारण महिला बचपन से ही बाल खा रही थी। महावीर मन्दिर न्यास द्वारा संचालित महावीर आरोग्य संस्थान में ऑपरेशन के जरिए मरीज के पेट से 280 ग्राम वजन के बालों की जमावट निकाली गई। अस्पताल के अपर निदेशक और सर्जरी विभाग के हेड डॉ विमल विभाकर के नेतृत्व में सर्जरी की गई। डॉ विमल ने बताया कि महिला ट्राइकोफेजिया नामक बीमारी से ग्रसित थी। इस मानसिक बीमारी से ग्रसित व्यक्ति अपने ही बाल नोचकर खाता है। सामान्य अवस्था में होने पर वैसे मरीज को स्वयं भी इस बात का एहसास नहीं होता।  

मरीज के परिजनों ने बताया कि कई वर्षों तक गांव के ओझा से झाड़-फूंक कर इलाज कराया गया। बाल खाने की आदत बने रहने से उसे अब खाने-पीने में भी समस्या हो रही थी। इससे उसे खून की कमी हो गई और वजन  कम होता गया। जब वह पानी भी नहीं पचा पा रही थी तब उसे इलाज के लिए महावीर आरोग्य संस्थान में भर्ती कराया गया। 

डाॅ विमल विभाकर ने बताया कि ऑपरेशन के बाद वह सोमवार से पानी पीने लगी है। मंगलवार से खाना भी शुरू कर देगी। दो-तीन दिनों में उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ अरविंद भी शामिल थे।  महावीर अस्पतालों के निदेशक प्रमुख डॉ एससी मिश्रा ने सफल ऑपरेशन के लिए मेडिकल टीम को बधाई दी है।

Suggested News