पुलिस के लिए मुसीबत बना पियक्कड़, जुर्माना देने में जताई असमर्थता, मुखिया की पहल से हुई रिहाई

MOTIHARI : जुर्माना की रसीद कटवाने के लिए पियक्कड़ के पास रुपया नहीं होने के कारण दो दिनों तक कोर्ट से थाना लौट आया। तीसरा दिन स्थानीय मुखिया के द्वारा रुपया भेजवाने के बाद चालान कटवाकर पियक्कड़ रिहा हुआ। बताया जा रहा है की बंजरिया थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में 21 अप्रैल को रात में एक पियक्कड़ शराब के नशे में धुत्त होकर परिजनों के साथ मारपीट कर रहा था। 

सूचना मिलते ही बंजरिया पुलिस मौके पर पहुंचकर पियक्कड़ को गिरफ्तार कर थाने लायी और उसे अस्पताल ले जाकर मेडिकल जांच कराया, जहां डॉक्टरों ने शराब पीने पी पुष्टि की। जिसके बाद पुलिस ने पियक्कड़ के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जहां पर कोर्ट ने शराबी को 5 हजार रुपये जुर्माना के रूप में चालान काटने का निर्देश दिया। लेकिन शराबी के पास 5 हजार रुपया नहीं रहने के कारण वह दो दिन से कोर्ट से बंजरिया थाना बैरंग वापस लौट गया। जिसके बाद तीसरे दिन शराबी को पुनः बंजरिया पुलिस साथ लेकर कोर्ट गयी। जिसके बाद उसके जुर्माना रुपये के अभाव में 5 हजार से 2 हजार हो गए। उसके बाद भी उसके पास रुपया नहीं हुआ।

इस आशय की जानकारी स्थानीय मुखिया मो. सलवातुल्लाह उर्फ आदिल राणा को मिला। जिसके बाद मुखिया ने एक युवक को 2 हजार रुपया देकर भेजा। तब जाकर पियक्कड़ जुर्माना रसीद कटवा कर रिहा हो गया। मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय चौधरी ने बताया कि जुर्माना रसीद कटवाने के लिए उसके पास रुपया नहीं था। जिसके कारण वह दो दिन वापस लौट आया था। आज उसका रसीद कट गया है। 

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट