नए DGP अलोक राज के 6 'स' मूलमंत्र का दिखने लगा असर, एक्शन में पटना पुलिस, सुबह सुबह कई अपराधियों को धर दबोचा

नए DGP अलोक राज के 6 'स' मूलमंत्र का दिखने लगा असर, एक्शन मे

PATNA: बिहार पुलिस के नए डीजीपी आलोक राज के द्वारा बिहार पुलिस को दिए गए 6 मूल मंत्र का असर दिखने लगा है। ERV सहित थानों के गस्ती दल एक्टिव होते नजर आ रहे हैं। वरीय अधिकारियों के आदेश पर राजधानी में मंगलवार की तड़के सुबह पुलिस ने वृहत पैमाने पर जंक्शन परिसर, बस स्टैंड, सहित सड़कों पर सघन तलाशी अभियान चलाया।

जिसमें ऑटो लिफ्टर गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हाल के दिनों में ऐसे ऑटो लिफ्टर गैंग ने कई यात्रियों को निशाना बनाया था। दरअसल, पूरा मामला पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र का है। सहायक पुलिस अधीक्षक सदर 1 के निर्देश पर सदर अनुमंडल के सभी थाना प्रभारी एवं टीम राजेंद्र नगर टर्मिनल पर ऑटो लिफ्टर गैंग के विरुद्ध सघन तलाशी अभियान चलाया।

जिस दौरान 2 अपराधी ऑटो से मोबाइल चोरी कर भागने के क्रम में पुलिस के हाथ लगे। जिसमें 1, सूरज कुमार चांगर का रहने वाला 2, संतोष कुमार जगनपुरा निवासी है। पुलिस ने इसके पास से एक घटना में इस्तेमाल किए जाने वाले टेंपो BR 01 PP 4009 और मोबाईल को बरामद किया है। फिलहाल पुलिस दोनों अपराधकर्मियों से पूछताछ कर इनके अपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

बता दें कि, बिहार पुलिस का फोकस निरंतर निर्धारित समय सीमा में Prevention & Detection of Crime पर रहा है। जिसे भविष्य में और तीव्र गति से करने में पुलिस महानिदेशक, बिहार द्वारा दिए गए 6 "स" मूलमंत्र सफल साबित होंगे।

नए डीजीपी के 6 मूलमंत्र 

समयः घटना के बाद रिस्पांस टाइम जितना कम, पुलिस की कार्रवाई उतनी अच्छी।

सार्थकः पुलिस की कार्रवाई सार्थक हो, जो नजर आए। अपराधियों में खौफ दिखाई दे।

संवेदनशीलः पीड़ितों के प्रति पुलिस संवेदनशील हो। जनता की बातों को सुनें और उचित कार्रवाई करें।

शक्तिः पुलिस सशक्त नहीं होगी तो अपराधियों के बीच कानून का डर नहीं रहेगा। कानून की शक्ति से अपराधी डरें।

सत्यनिष्ठाः पुलिस सत्यनिष्ठ हों तथा अपनी कार्रवाई के प्रति ईमानदार होगी तभी समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतर पाएगी।

स्पीडी ट्रायलः समय से जांच कर आरोप-पत्र दाखिल करें और स्पीडी ट्रायल के माध्यम से अपराधियों को सजा दिलाए।


पटना से अनिल की रिपोर्ट