शिक्षिका के ऊपर से गुजर गई पूरी मालगाड़ी, फिर भी बच गई जान, वीडियो हो रहा वायरल

GAYA : कोडरमा रेल खंड के बीच टनकुप्पा स्टेशन पर माल गाड़ी का डब्बा महिला शिक्षक के उपर से पार कर गई। ईश्वर की देन से महिला सही सलामत बच गई। इस पूरी घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है। जिसमें महिला को चलती हुई मालगाड़ी के नीचे पटरी पर लेटे हुए देखा जा सकता है।

 घटना के बारे शिकंदर यादव, पंकज कुमार ने बताया दोपहर एक बजे अप लूप में माल ट्रेन खड़ी थी। उसी वक्त आसनसोल वाराणसी ट्रेन टनकुप्पा स्टेशन आ गई थी। उसी वक्त बादिलबीघा प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत महिला शिक्षक विनीता कुमार गया भुशंडा कब्रिस्तान के पास रहने वाली पैसेंजर ट्रेन पकड़ने स्टेशन आई। पैसेंजर को पकड़ने के लिए अप लूप में खड़ी माल ट्रेन पार करने लगी। तभी बिना सूचना के माल गाड़ी खुल गई। महिला उस वक्त माल ट्रेन के नीचे थी। ट्रेन खुलने पर महिला गिर गई और पटरी के बीच पड़ी रह गई। इसी तरह पूरी मालगाड़ी पार कर गई। और महिला सही सलामत बच गई।

 तत्काल लोग घायल महिला को अस्पताल ले जाकर इलाज कराया और परिजन को फोन कर घटना की जानकारी देकर बुलाया। महिला को सिर में चोट लगने से फट गया जिससे खून बह रहा था। स्टेशन पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया सरासर रेल कर्मी की लापरवाही है। ट्रेन खुलने की सूचना दी जाती तो महिला खड़ी माल गाड़ी के नीचे घुसकर पार नहीं होती। ऐसे लापरवाह कर्मी के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए।

Nsmch
NIHER