पटना के डाक बंगला में सोना व्यापारी से बड़ी लूट करनेवाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, लूटे गए तीन किलो सोने में सिर्फ इतना मिला

PATNA : पटना पुलिस ने राजधानी पटना में बीते 7 मार्च को हुए सोना व्यापारी से सोना लूट मामले में बड़ा उद्वेदन किया है और इस मामले में शामिल अंतरराष्ट्रीय सोना लूट गिरोह का मास्टरमाइंड कहे जाने वाला राजू उर्फ राजीव पटेल को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है दरअसल राजू पटेल की गिरफ्तारी पटना से ही हुई है जब वह अपने स्कॉर्पियो से पटना पहुंचा था और पुलिस को इसकी इनपुट मिलते ही पुलिस ने जाल बिछाया और राजू पटेल को गिरफ्तार कर लिया है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना सेंट्रल एसपी चंद्रप्रकाश ने साफ तौर पर बताया है कि बीते 7 मार्च को हुए राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र इलाके स्थित डाक बंगला चौराहे पर एक सोना व्यापारी से लगभग 3 किलो सोने की लूट अपराधियों ने कर ली थी। इस मामले में पटना पुलिस ,sit की टीम ने घटना में शामिल अंतरराजिए सोना लुटेरा गैंग के सरगना को पटना सिटी इलाके से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधी पर 2 लाख का इनाम घोषित था। उस पर हत्या ,लूट सहित दर्जनों मामले यूपी सहित बिहार के थानों में दर्ज है । गिरफ्तार 2 लाख के इनामी अंतरराज्यीय सरगना राजू पटेल के पास से घटना में प्रयुक्त एक देसी पिस्टल ,लूटे गए 3 kg सोना में 8 सौ ग्राम सोना बरामद हुआ है।
वहीं सेंट्रल एसपी चन्द्र प्रकाश ने कहा कि की इस मामले में गिरफ्तार सोना लुटेरा राजू पटेल 2 लाख का इनामी अपराधी और दर्जनों संगीन मामलों का आरोपी है। फिलहाल इस मामले के दो घटना में शामिल अपराधियों की तलाश जारी है, जिसको जल्द पटना पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।
पटना से अनिल की रिपोर्ट