मंत्री जी 50 मिनट तक करते रहे बखानः बड़ी-बड़ी बातें सुन दल के विधायकों ने पिट लिया सिर, मदद के लिए फोन लगाना शुरू किया तो...

DESK: खबर आठ दिन पुरानी है लेकिन ज्वलंत है। इसलिए जानना और बताना जरूरी है। दरअसल आपदा की इस घड़ी में एक बड़े राजनीतिक दल के प्रदेश नेतृत्व ने सांसदों-विधायकों विधान पार्षदों की ऑनलाईन बैठक बुलाई थी। मीटिंग पार्टी नेतृत्व की तरफ से बुलाई गई थी लिहाजा अधिकांश माननीय और दल से जुड़े मंत्री भी शामिल हुए थे। सत्ताधारी दल की तरफ से बुलाई गई बैठक में माननीयों ने नेतृत्व से कई तरह की शिकायत की। खासकर आपदा की इस घड़ी में सिस्टम के फेल होने,कोई मदद नहीं मिलने का सवाल उठाया। कई विधायकों ने नेतृत्व के सामने सुझाव पेश किये और मांग किया कि सरकार इनपर अमल करे। बैठक में वो मंत्री भी शामिल थे जिनकी आजकल अधिक चर्चा है। आपदा की इस घड़ी में सरकार के फेल होने पर जिनकी सबसे अधिक खिंचाई हो रही वो भी बैठक में शामिल थे। करीब 1.5 घंटे की बैठक में वो मंत्री पचास मिनट तक बोलते रहे। मंत्री जी इतने समय तक अपनी तारीफ खुद करते रहे। मंत्री जी के अपने मुंह मियां मिठ्ठू बनते देख दल के अन्य विधायकों ने सिर पिट लिया। 

मंत्री जी पचास मिनट तक करते रहे बखान

दरअसल मंत्री जी पार्टी नेतृत्व के समक्ष ऑल इज वेल साबित करने में जुटे थे। अपने पचास मिनट के भाषण में यह बताने की कोशिश कर रहे थे कि कोरोना संकट में  व्यवस्था में कहीं कोई कमी नहीं है। राज्य मुख्यालय से लेकर जिला लेवल तक मुकम्मल तैयारी है। मंत्री जी के इस भाषण से मीटिंग में शामिल विधायक भी अपना सिर पिट रहे थे। इस आपदा में सरकार की क्या व्यवस्था है वो किसी से छुपी हुई नहीं है। अस्पतालों में बेड,ऑक्सीजन के लिए लोग मर रहे हैं और मंत्री कह रहे कि सब कुछ ठीक है। खैर मंत्री जी का बखान वाला भाषण पचास मिनट तक माननीय सुनते रहे। 

विधायकों ने मदद के लिए फोन लगाना शुरू किया तो.....

बैठक के बाद दल के कई विधायक रेमडेसिविर,ऑक्सीजन के लिए मंत्री जी को फोन लगाना शुरू किया। विधायकों को लगा कि मंत्री ने जब ऑल इज वेल और हर सुविधा उपलब्ध कराने का दावा किया है तो क्षेत्र के लोगों के लिए मदद मांग लेते हैं।  यही सोचकर पार्टी के कई विधायकों ने मदद के लिए फोन किया। लेकिन भाषण के बाद मंत्री जी कई विधायकों का फोन ही रिसीव नहीं किया।  एक माननीय क्षेत्र के एक गंभीर मरीज के लिए मदद मांगी लेकिन मंत्री जी की तरफ से कोई जवाब ही नहीं मिला।कई अन्य विधायकों की भी यही शिकायत है कि मंत्री जी ने फोन ही रिसीव नहीं किया या फिर कोई मदद नहीं मिली। न्यूज4नेशन से बातचीत में उस दल के कई माननीयों ने कहा कि मंत्री जी की भाषण से ही सेहत ऑल इज वेल हो जाता है। 

Nsmch
NIHER