घर में घुसकर वृद्धा को मारी गोली, पड़ोस में शादी में बज रहे डीजे के शोर में दब गई गोली की आवाज

घर में घुसकर वृद्धा को मारी गोली, पड़ोस में शादी में बज रहे डीजे के शोर में दब गई गोली की आवाज

BANKA : अमरपुर थाना क्षेत्र के बड़ी जानकीपुर गांव में गुरुवार की देर रात राजू यादव की पत्नी पंचाली देवी (60) को उसके घर में घुसकर बदमाशों ने गोली मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। इलाज के लिए भागलपुर ले जाने के क्रम में वृद्ध महिला की मौत हो गई। 

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दो लोग सचित यादव एवं सुभाष यादव के घर में शादी थी। शादी को लेकर गांव में डीजे बज रहा था। गांव के कुछ लोग शादी में व्यस्त थे तो गांव के कुछ लोग शादी का भोज खाने अमरपुर आ गए थे। वृद्ध महिला घर में अकेली थी। बदमाशों ने इसका फायदा उठाया तथा उनके घर में घुसकर उन्हें  गोली मार दी जो उनके आंख के नीचे लगी। 

कुछ देर बाद घटना की जानकारी पड़ोसियों को मिली। पड़ोसियों ने उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया, लेकिन भागलपुर जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पंहुची तथा शव को कब्जे में ले लिया है।



Find Us on Facebook

Trending News