तेज रफ्तार ट्रक ने घर में मारी जोरदार टक्कर, घटना स्थल पर बुरी तरह फंस गए खलासी की हुई मौत, ड्राइवर घायल

NAWADA. बिहार के नवादा में एक दर्दनाक हादसे में एक सख्श की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक के अनियंत्रित होकर एक घर में सीधे टक्कर मारने से खलासी की मौत हो गई. वहीं ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी मिलते ही एसआई निलेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक में फंसे हुए रहे ड्राइवर को किसी तरह बाहर निकाला. वहीं खलासी पूरी तरह फंसने के कारण घटनास्थल पर ही ट्रक के अंदर ही खलासी की मौत हो गई।
बताया जाता है कि मृतक की पहचान जमुई जिला के इस्लामनगर मोहल्ले के रहने वाले खलासी करू मांझी के रूप में की गई है। वहीं घायल की पहचान रामवाली कुमार के रूप में किया गया है। पूरे ट्रक में ओवरलोड ईट लेकर झारखंड की ओर जा रहा था. घटना मस्तानगंज के पास हुई है।
एसआई निलेश कुमार ने कहा कि जैसे ही सूचना मिली सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर सबसे पहले ट्रक में फंसे रहे ड्राइवर को निकाला गया। हालांकि तब तक खलासी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी।