सब्जी मंडी को लेकर अनुमंडल प्रशासन हुई सख्त : SDM ने कहा हर हाल में होगी शिफ्ट, दुकानदार कल से अनिशचितकालीन हड़ताल पर रहेंगे

सब्जी मंडी को लेकर अनुमंडल प्रशासन हुई सख्त : SDM ने कहा हर हाल में होगी शिफ्ट, दुकानदार कल से अनिशचितकालीन हड़ताल पर रहेंगे

PATNA : पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय बाजार स्थित नई सब्जी मंडी और सड़क अतिक्रमण को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने तीखे तेवर दिखाते हुए सब्जी मंडी को लेकर सख्त हो गई है। SDM जयंत यादव ने कहा हर हाल में होगी सब्जी मंडी शिफ्ट ,कल का दिन आखरी होगा अल्टिमेशन, सड़क  अतिक्रमण को हर हाल में खाली करनी होगी ।

         जानकारी के अनुसार आज देर शाम पालीगंज अनुमंडलाधिकारी जयंत कुमार यादव ने दल बल के साथ पूरे अनुमंडल बाजार का भ्रमण करते हुए घूम घूम कर सभी दुकानदारों को एक एक कर कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि आप लोग कल यहां से सड़क अतिक्रमण को खाली कर दे कल का आखरी दिन होगा इसके बाद अनुमंडल प्रशासन किसी की कोई न सुनेगी हर हाल में कड़ी कार्रवाई कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। जिसमें सभी प्रकार के दुकानदार को कड़ी चेतावनी दिया जाता है कि वह कल तक नए बने सब्जी मंडी में अपनी दुकान लगाकर शिफ्ट हो जाएं या कहीं और दूसरे जगह जाएं लेकिन किसी भी कीमत पर पालीगंज बाजार को हर हाल में खाली करनी होगी

 इस दौरान उन्होंने दुकानदारों  को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा  कि आप लोग अपने स्वेक्षा से  तक सड़क को खाली कर दें। वर्ना  अनुमंडल प्रशासन की कार्रवाई के लिए बाध्य हो जाएगी! इस दौरान वे सब्जी मंडी के विक्रेताओं के साथ-साथ फल के लगने वाले मंडियों के पास जा जाकर एक दुकानदार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि आप लोग सभी कल सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर दें आपने आप लोग नई सब्जी मंडी में जाना चाहे तो जा सकते हैं वरना आप कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं। इसके लिए अनुमंडल प्रशासन जिम्मेदार नहीं होगा। 

इस दौरान दल बल के साथ एसडीएम जयंत कुमार यादव के साथ पालीगंज थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता समेत बड़े पैमाने पर पुलिस बल मौजूद थी।     इसके बाद एसडीएम ने सभी दुकानदारों को थाने परिसर में बुलाकर उनकी बातों को  सुनते हुए उन्हें हर हाल में सब्जी मंडी में जाने की बात को समझाया ,इस पर दुकानदारों ने एसडीएम को अपनी बातें रखी।

 लेकिन इस दौरान एसडीएम ने दुकानदारों की बातों को दरकिनार करते हुए  उन्होंने कहा क्या आप लोग कहीं भी जाएं हमें कोई आपत्ति नहीं लेकिन हर हाल में सड़क को अतिक्रमण मुक्त करें। हमारी ओर से नई सब्जी मंडी में जाने के लिए कोई जोर जबरदस्ती नहीं है। आप लोग कहीं भी जाएं लेकिन सड़क को अतिक्रमण मुक्त हर हाल में करे ।

वहीं दूसरी ओर आज दोपहर में सभी सब्जी मंडी के विक्रेताओं ने एक सामूहिक बैठक कर कल से सब्जी मंडी को बन्द कर  अनिश्चित कालीन  हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है । लेकिन SDM के द्वारा देर शाम को घूम घूम कर दी गई कड़ी कार्रवाई की चेतावनी के बाद देर रात एक बार फिर सभी दुकानदारों ने बस डिपो में बैठक कर फिर अपनी रणनीति तय करते हुए अपनी बातों अडे हुए दिखाई दिया।

      दुकानदारों ने बताया हमलोग वहां नहीं जाएंगे। क्योंकि वहां अभी बने नई सब्जी मंडी में सुरक्षा की व्यवस्था है ना चाहरदीवारी है। साथ में और भी कई व्यवस्था बिजली पानी शौचालय के  साथ-साथ वहां आने-जाने के रास्ते भी ठीक ढंग से नहीं हैं उसके वजह से वहां आम लोगों को भी सब्जी मंडी में जाने से दिक्कत होगी। इन समस्याओं को देखते हुए हम लोगों ने निर्णय लिया है की कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हम लोग रहेंगे जिसमें शांतिपूर्ण तरीके से हम लोग अपना विरोध प्रदर्शन लोकतांत्रिक तरीकों को अपनाते हुए करेंगे।

Find Us on Facebook

Trending News