बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बहराइच में नहीं थम रहा आदमखोर भेड़ियों का आतंक, मां की गोद सोए मासूम को उठा ले गया, खा गया दोनों हाथ

बहराइच में नहीं थम रहा आदमखोर भेड़ियों का आतंक, मां की गोद सोए मासूम को उठा ले गया, खा गया दोनों हाथ

DESK : बहराइच में प्रशासन और वन विभाग की कोशिशों के बावजूद भेड़ियों का आतंक खत्म नहीं हो रहा है। चार दिन पहले चार भेड़ियों को पकड़ने के बाद भी यहां मासूम बच्चे आदमखोर जानवरों के शिकार हो रहे हैं। रविवार रात को ही यहां भेड़ियों ने एक बच्ची को अपना शिकार बना लिया। 

घटना महसी तहसील के नाउवन गरेठी गांव की है। बताया गया कि रविवार रात 1 बजे मां के बगल में सो रही 3 साल की बच्ची को उठा ले गया। मां चिल्लाकर पीछे भागी, लेकिन पलक झपकते ही भेड़िया गायब हो गया। 2 घंटे बाद बच्ची का शव घर से एक किमी दूर मिला। भेड़िया दोनों हाथ खा चुका था। मासूम का शव देखते ही मां बेहोश होकर गिर गई।

3 घंटे बाद इस गांव से 2 किमी दूर कोटिया गांव में भेड़िए ने बरामदे में सो रही महिला पर अटैक कर दिया। महिला चिल्लाई तो परिवार दौड़कर आया। तब तक भेड़िया महिला को जख्मी कर चुका था। उसकी हालत गंभीर है।

डरे हुए हैं ग्रामीण

भेड़िए के हमले से लोग डरे हैं। घरों के बाहर निकलना बंद कर दिया है। झुंड में एक जगह से दूसरी जगह जा रहे, लेकिन प्रशासन बेबस बना हुआ है। एक्शन के नाम पर ड्रोन उड़ाए जा रहे, पिंजरे लगाए जा रहे हैं। नतीजा कुछ भी नहीं निकल रहा।

9 की ले चुका है जान

बहराइच में भेड़िया 48 दिन में 7 बच्चों और 1 महिला यानी 8 लोगों को मार चुका है। 38 से ज्यादा लोगों को घायल कर चुका है। सीएम योगी ने कहा- हर हाल में भेड़ियों को पकड़ा जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच जिले में भेड़िये के आतंक सहित अन्य जिलों में मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं को लेकर विभागीय मंत्री और संबंधित अफसरों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में आदमखोर भेड़िये या तेंदुए द्वारा हमले किए जा रहे हैं, उन्हें हर हाल में नियंत्रित करने, पकड़ने का प्रयास किया जाए और आवश्यकता के अनुरूप कदम उठाए जाएं।

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद एक उच्चस्तरीय टीम बहराइच रवाना हो गई है। इस संबंध में वन विभागाध्यक्ष ने भी आदेश जारी कर दिया है। टीम में दो मुख्य वन संरक्षक संजय कुमार और एचबी गिरीश भी शामिल हैं।




Editor's Picks