बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रेलयात्रियों की बढ़ी मुसीबत, बिहार से गुजरने वाले दर्जन भर ट्रेनें रद्द कई का बदल गया है मार्ग

रेलयात्रियों की बढ़ी मुसीबत, बिहार से गुजरने वाले दर्जन भर ट्रेनें रद्द कई का बदल गया है मार्ग

पटना. बिहार के रेलयात्रियों को अगले कुछ दिनों तक भागलपुर रूट पर सफर करने में मुसीबतें झेलनी पड़ेगी. पटना-भागलपुर रूट पर पूर्व रेलवे के मालदा टाउन मंडल में रतनपुर एवं जमालपुर स्टेशन के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए रतनपुर एवं जमानपुर स्टेशन पर नन-इंटरलाकिंग कार्य किया जाना है. इसी को लेकर इस रूट की करीब एक दर्जन ट्रेनों को रद्द किया गया है तो कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाने की निर्णय लिया गया है 

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द 

22406-05 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर गरीब रथ, 23 से 28 जनवरी तक, 13419-20 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस, 13236-35 दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस, 15554-53 जयनगर-भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर टर्मिनल से 24 से 26 जनवरी तक प्रस्थान करने वाली 13242-41 राजेंद्र नगर टर्मिनल-बांका एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा. वहीं 03433/03434 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल,  03474/ 03473 जमालपुर-खगडिय़ा-जमालपुर पैसेंजर, 03487/ 03488 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल, 03450/03451 जमालपुर-तिलरथ-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल, 05509/05510 जमालपुर-सहरसा-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 24 जनवरी से 28 जनवरी तक  रद्द रखने की घोषणा की गई है. 

परिवर्तित मार्ग से परिचालन 

12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला, 12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, 12336 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भागलपुर एक्सप्रेस, 13423-24 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस, 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बांका-जसीडीह-झाझा के रास्ते चलेगी. 13023-24 हावड़ा-गया-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया खाना जंक्शन-आसनसोल-झाझा-किऊल के रास्ते जाएगी. भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 12254 भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया साहिबगंज-बड़हरवा-रामपुरहाट-वद्र्धमान के रास्ते चलेगी.

आंशिक रद्द रहने वाली ट्रेनें 

13409/13410 मालदा टाउन-किऊल एक्सप्रेस का आंशिक समापन/प्रारंभ भागलपुर में और 03431/03432 साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन/प्रारंभ भागलपुर में होगा. 

 


Suggested News