बिहार पुलिस की बदल जाएगी वर्दी, अब पुलिस का यूनिफ़ॉर्म बदलकर हो जाएगा ऐसा, वर्दी बदलने का यह है बड़ा कारण

पटना. बिहार पुलिस की वर्दी अब बदली बदली नजर आएगी. पुलिस के अधिकारियों और कर्मियों की वर्दी बदलने का यह सालाना नियम है. दरअसल बिहार पुलिस में हर साल मौसम अनुरूप वर्दी पहनने का प्रावधान है. इसी के तहत 7 मार्च से बिहार पुलिस की वर्दी बदल जाएगी. 

पुलिस महानिदेशक, बिहार के आदेशानुसार पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि बिहार पुलिस के अधीन कार्यरत पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा 15 नवम्बर से 15 मार्च तक शीतकालीन वर्दी धारण किये जाने के प्रावधान को पुलिस हस्तक नियम 1058 (क) के तहत एकरूपता बनाये रखने हेतु वर्तमान वर्ष के मौसम में बदलाव को देखते हुए वर्ष 2022  हेतु शिथिल कर 7 मार्च 2022 से ही ग्रीष्मकालीन वर्दी धारण किये जाने का आदेश दिया जाता है. 



Nsmch

दरअसल शीतकालीन वर्दी के दौरान पुलिस वाले पूरी बांह के ऊनी से बनी वर्दी धारण करते हैं. वहीं ग्रीष्मकालीन वर्दी में पुलिस वाले खाकी वर्दी धारण करते हैं जिसका आधा बांह मोड़कर पहनते हैं. अब 7 मार्च से पुलिस की वर्दी ग्रीष्मकालीन हो जाएगी. 

Editor's Picks