जमीन बेचकर मिले पैसे से खर्चा करने से युवक ने किया इनकार, नाराज दोस्तों ने कर दी हत्या

CHHAPRA : सारण जिले अपराधियों ने एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी है। मृतक युवक की पहचान जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के डूमरी बुजुर्ग गांव निवासी विरेन्द्र सिंह के पुत्र चंदन सिंह के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि बुधवार शाम को मृतक के घर दो आरोपी पहुंचे एवं मृतक से जमीन के मिले पैसों में से खर्चा करने का दबाव बनाने लगे। जिससे देखते ही देखते मृतक युवक एवं मृतक के घर आए युवकों में हाथापाई शुरू हो गई जिसे लेकर दोनों युवक मृतक को शाम तक मार देने की धमकी देकर वहां से चले गए। फिर रात में युवक को घर पर अकेला देखकर चाकूओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। सुबह में युवक की लाश बरामद हुई।
घटना की सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
बताया जाता है कि मृतक घर पर अकेला ही रहता था और कृषि कार्य करता था । मृतक के परिवार के अन्य लोग पटना में रहते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है